दुधिया रोशनी से जगमगाएगा डलहौजी

By: May 23rd, 2017 12:05 am

डलहौजी —  पर्यटन नगरी डलहौजी की सड़कें व गलियां अब दुधिया रोशनी से जगमगाएंगी । नगर परिषद में शहर की पुरानी व ख़राब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को बदलकर एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा बिजली की खपत में कमी करने के उदे्दश्य से शुरू की गई योजना के तहत एलईडी लगने से जहां शहर रात को दुधिया रोशनी से जगमगाएगा। वहीं परिषद को लाखों यूनिट बिजली की बचत होगी, जिससे नगर परिषद पर आर्थिक बोझ कम होगा। एलईडी स्ट्रीट लाइट लगने से नगर परिषद को बिजली के खर्च में करीब 65 प्रतिशत बचत होगी। मिली जानकारी के मुताबिक़ नगर परिषद के नौ वार्डों में 18 वाट के 341 जबकि 35 वाट के 331 वहीं 70 वाट के 196 और 130 वाट के 69 एलईडी बल्ब लगाए जा रहे हैं। बल्ब के वोल्टेज में जरूरत के मुताबिक फेरबदल किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की योजना के तहत परिषद के प्रत्येक वार्ड में स्ट्रीट लाइट्स के पुराने बल्बों को बदलकर नई एलईडी लगाई जा रही हैं। नगर परिषद् के सभी 9 वार्डों में इस योजना के तहत 937 नई एलईडी लाइट्स लगाई जा रही हैं। नगर परिषद ने 3 जून 2016 को उत्तर प्रदेश की मैसर्ज एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के साथ 3 साल का अनुबंध किया है। तीन साल तक यही कंपनी स्ट्रीट लाइट की देखरेख भी करेगी। एलईडी बल्ब लगने से नगर परिषद को प्रतिमाह बिजली के लाखों रुपए के भारी भरकम बिल से भी निजात मिलेगी। खबर की पुष्टि नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्डा ने की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App