दुष्कर्म मामलाः डीसी को सौंपा ज्ञापन

By: May 10th, 2017 12:10 am

newsकुल्लू – लाहुल-स्पीति में बेटी की आबरू को तार-तार करने वाले कलियुगी पिता की करतूत के संबंध में  मंगलवार को ग्राम पंचायत शमशी व ग्राम पंचायत जरड़ भुट्टी कालोनी के निवासियों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।  प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को पीडि़त  की मां व नौनिहाल वालों ने ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि नाबालिग के पिता ने जो बेटी के साथ किया, उसकी जानकारी बेटी ने अपने घर  के अन्य सदस्यों को भी दी थी,  नाबालिगको चुप रहने के लिए विवश किया गया था। ऐसे में घर के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जाए। अपराधी का साथ देने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। वहीं, ग्रामीणों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री, गवर्नर, महिला आयोग व प्रधानमंत्री  को भी इस संबंध में ज्ञापन भेजा है। उधर,  उपायुक्त कार्यालय कुल्लू ज्ञापन देने पहुंचे ब्राह्मण सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश शर्मा मांग उठाई है कि ऐसे लोगों  व उनके परिवारों का सामाजिक बहिष्कार भी होना चाहिए, जिस तरह से एक पिता ने बेटी के साथ घिनौना खेल खेला है, उससे देवभूमि शर्मशार हुई है। ऐसे लोगों को चाहे फांसी की भी सजा दे दी जाए वह भी कम है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सलाखों की पीछे नहीं बल्कि सरेआम सूली पर टांगकर सजा देनी चाहिए।

क्या कहती है पीडि़ता का मां

आंखों में आंसू लिए हर कहीं  अपनी बेटी की तलाश कर रही एक मां की हालत देख यहां धरने में आई महिलाओं के अश्क थमने का नाम नहीं ले रहे थे। मीडिया से बात करते हुए मां ने अपने ही पति के लिए फांसी की मांग की। मां कहती है कि परिवार के साथ संबंध बिगड़ने पर वह अपने मायके आ गई। यहां पर मजदूरी कर अपना पालन-पोषण करती है। हालांकि परिवार का सहयोग काफी मिलता है, लेकिन वह किसी पर बोझ नहीं बनना चाहती।  बेटी को अपने पास लाने की काफी कोशिश की, लेकिन ससुराल वालों ने बेटी नहीं दी। तीन साल जो पिता ने उसके साथ किया। उस पर विश्वास नहीं हो रहा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App