देश भर में लड़कियों का डंका

By: May 29th, 2017 12:03 am

newsनई दिल्ली — सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने रविवार को 12वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया, जिसमें एक बार फिर लड़कियों ने लोहा मनवाया है। नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की रक्षा गोपाल ऑल इंडिया टॉपर हैं। आर्ट्स स्ट्रीम की छात्रा रक्षा को 99.6 फीसदी अंक (500 में से 498 अंक) प्राप्त हुए हैं। रक्षा को तीन विषयों इंग्लिश, पोलिटिकल साइंस और इकॉनोमिक्स में 100-100 नंबर मिले हैं, जबकि इतिहास और साइकोलॉजी में 99-99 नंबर मिले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर साइंस स्ट्रीम की भूमि सावंत हैं। तीसरे नंबर पर दो छात्र आदित्य जैन और मन्नत लूथरा हैं। ये दोनों कॉमर्स के छात्र हैं और इन्हें 99.2-99.2 फीसदी मार्क्स आए हैं। आदित्य और मन्नत दोनों चंडीगढ़ के हैं। सीबीएसई के एक अधिकारी के मुताबिक ऑल इंडिया पास पर्सेंटेज में भी इस साल गिरावट आई है। पिछले साल ऑल इंडिया पास पर्सेंटेज 83.05 फीसदी था, जो इस साल घटकर 82 फीसदी हो गई है। इस साल नौ मार्च से 29 अप्रैल तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 1098891 स्टूडेंट्स बैठे थे। इस साल दो हजार 497 ऐसे छात्रों ने भी परीक्षा दी थी, जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App