बढ़ा हुआ वेतन न मिलने से कर्मचारी खफा

By: May 30th, 2017 12:01 am

शिमला —  हिमाचल प्रदेश केंद्रीय सरकारी कर्मचारी समन्वय समिति की राज्य स्तरीय आम सभा का आयोजन सोमवार को किया गया। इस अवसर पर केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी संगठनों ने भाग लिया। समिति के महासचिव हरीश जुल्का ने बताया कि बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और केंद्र सरकार के उदासीन रवैये की पुरजोर भत्र्सना की गई। उन्होंने बताया कि सातवां वेतन आयोग पहली जनवरी, 2016 से लागू हो गया है और जुलाई, 2016 से बढ़ा हुआ वेतन कर्मचरियों को दिया गया, लेकिन डेढ़ वर्ष का समय बीत जाने के बाद विभिन्न देय भत्ते आज तक नहीं दिए गए हैं, जिससे कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने उनके साथ हुई वादाखिलाफी का विरोध किया है। उन्होंने बताया कि आम सभा में प्रदेश संघ की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें पुरुषोत्तम चौहान को अध्यक्ष चुना गया है और हरीश जुल्गा को महासचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बलवीर सूरी को उपाध्यक्ष, कैलाश को उप महासचिव, राज कुमार शर्मा को सचिव, धर्मपाल , रोशन लाल, राम कृष्ण, कामेश्वर, कमल ठाकुर को संगठन सचिव व सोम कृष्ण शर्मा को वित्त सचिव चुना गया है। विशेष आमंत्रित सदस्यों में केएल गौतम, एचएस गुलेरिया, सुरेंद्र ठाकुर, अमर सिंह ठाकुर, प्रेम प्रकाश मेहता चुने गए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App