भुंतर में अब गुलजार होंगी गलियां

By: May 20th, 2017 12:05 am

भुंतर – जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर की गलियों में तीन सौ एलईडी लाइटें लगेंगी। शहर को प्रकाशमय बनाने के लिए नगर पंचायत ने दूसरे चरण की प्रक्रिया का आगाज कर दिया है। नगर पंचायत के अधिकारियों के अनुसार इस चरण में करीब 150 लाइटें लगाई जाएंगी। नगर पंचायत भुंतर के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार लाइटें लगाने की प्रक्रिया वार्ड-दर-वार्ड चलाई जा रही है। इन दिनों यहां के वार्ड नंबर-एक शमशी में एलईडी लाइटों को लगाया जा रहा है और यहां पर काम निपटने के बाद अन्य वार्डों में यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नगर पंचायत के प्रधान कर्ण सिंह  ठाकुर ने बताया कि दूसरे चरण में जिन स्थानों पर उक्त लाइटें लगाई जानी हैं, उसकी पूरी सूची तैयार की गई है और इसी के आधार पर कार्य चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन स्थानों को इसके तहत कवर किया जा रहा है, जो ज्यादा संवेदनशील हैं और रात के समय लोगों को दिक्कतों का ज्यादा सामना करना पड़ता है। उन्होने बताया कि नप ने हाल ही में लाईटों को लगाने के कार्य को निपटाने का फैसला लिया था और अब इसकी प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत पिछले कई सालों से पेंडिंग बिजली बिलों के कारण चुनौती झेल रही है और अब इस चुनौती से निपटने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App