संगड़ाह में 108 एंबुलेंस सेवा ठप

By: May 5th, 2017 12:05 am

संगड़ाह  —  स्वास्थ्य खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने वाले क्षेत्र के एकमात्र संगड़ाह अस्पताल में मौजूद 108 एंबुलेंस के गुरुवार को ब्रेक डाउन रहने से मरीजों को भारी परेशानी हुई तथा क्षेत्र में कर्ठ बार कंपनी अथवा सरकार की लापरवाही से 108 सेवा ठप हो चुकी है। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत करोड़ों का बजट खर्च कर चलाई जा रही 108 एंबुलेंस सेवा पिछले करीब एक साल से क्षेत्र में बाधित हो रही है, जिसका कारण कंपनी द्वारा कर्मचारियों की संख्या घटाया जाना बताया गया। गुरुवार को खबर लिखे जाने तक जहां तीन लोगों को 108 सेवा से महरूम रहना पड़ा, वहीं गत 15 अप्रैल को भी गांव डुंगी की मंगला देवी व सैंज की सुमन को एंबुलेंस नहीं मिली। उपमंडल संगड़ाह की गत्ताधार व नौहराधार पीएचसी में मौजूद 108 एंबुलेंस पहले ही स्टाफ की कमी से केवल दिन के 12 घंटे चलती है तथा इन क्षेत्रों में सेवाएं देने वाली संगड़ाह सीएचसी की एंबुलेंस भी गुरुवार को खड़ी हो गई।संगड़ाह ब्लॉक की करीब 72 हजार की आबादी के अलावा साथ लगते शिमला जिला के कुपवी इलाके के मरीज भी संगड़ाह में इलाज करवाने आते हैं तथा ओपीडी 100 से 200 तक रहती है। 108 के सिरमौर जिला के प्रभारी रजनीश पाल ने बताया कि संगड़ाह की एंबुलेंस में दिन की ड्यूटी वाला ईएमटी किन्ही कारणों से न आ सकने की सूचना उन्हें दूरी से मिली। उन्होंने कहा कि यहां नाहन से एक ईएमटी प्रतिनियुक्त किया जा रहा है तथा शुक्रवार से 24 घंटे एंबुलेंस सेवा चालू की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App