सोलन में पांच तरह का इलाज

By: May 31st, 2017 12:01 am

हिमाचल के पहले सरकारी अस्पताल में शुरू हुआ कंप्लीट आयुष कंपोनेंट

सोलन —  प्रदेश का पहला कंप्लीट आयुष कंपोनेंट आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन में शुरू होने जा रहा है। इस सुविधा के तहत मरीजों को एक ही छत के नीचे पांच प्रकार की चिकित्सा पद्धतियों का लाभ मिलेगा। यदि आयुर्वेदिक विभाग का यह प्रयास सफल रहा ता पूरे हिमाचल में आयुष कंपोनेंट शुरू किए जा सकते हैं। दो जून को निदेशक आयुर्वेदिक विभाग इस सुविधा का शुभारंभ करने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार आयुर्वेदिक विभाग द्वारा प्रदेश में केवल होम्योपैथी और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से ही मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसके आलावा प्रदेश के गिने-चुने अस्पताल हैं, जहां यूनानी चिकित्सा पद्धति से उपचार होता है। मरीजों को अन्य प्रकार की चिकित्सा पद्धति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार सोलन आयुर्वेदिक अस्पताल में कंप्लीट आयुष कंपोनेंट शुरू की जा रही है। इस कंपोनेंट के माध्यम से मरीजों को एक ही छत के नीचे योग, यूनानी, तिब्बती चिकित्सा पद्धति सोवारिगपा, आयुर्वेद व होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के माध्यम से मरीजों का उपचार किया जाएगा। हालांकि सोलन अस्पताल में पहले से ही होम्योपैथी व आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से उपचार की सुविधा मुहैया करवाई गई है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. तेजस्वी विजय आजाद ने कहा कि प्रदेश के पहले सरकारी अस्पताल में पांच तरह की चिकित्सा पद्धतियों की शुरुआत की जा रही है। इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

यूनानी पद्धति को भी बढ़ावा

सोलन अस्पताल से प्रदेश में तिब्बती चिकित्सा पद्धति की भी शुरुआत की जा रही है। प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में अभी तक सोवारिगबा चिकित्सा पद्धति की सुविधा नहीं है। सोलन अस्पताल में यह सेवा जंपा वांगपू द्वारा दी जा रही है। यूनानी चिकित्सा पद्धति को भी इस नई सुविधा के माध्यम से बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App