अभिनव ने झटका 147वां रैंक

By: Jun 12th, 2017 12:07 am

newsनाहन – शिक्षा के क्षेत्र में जिला मुख्यालय नाहन में अग्रणी शिक्षण संस्थान करियर अकादमी के होनहार छात्र अभिनव नेगी ने आईआईटी एडवांस परीक्षा पास कर जिला व संस्थान का नाम रोशन किया है। करियर अकादमी के छात्र अभिनव नेगी ने हाल ही में आईआईटी एडवांस की परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में अभिनव ने 147वां रैंक हासिल किया है। मूल रूप से किन्नौर के रहने वाले अभिनव नेगी के अभिभावक कृषक हैं। करियर अकादमी के मुख्य संयोजक मनोज राठी ने बताया कि अभिनव नेगी ने करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन के जमा एक व जमा दो की परीक्षा के साथ-साथ अकादमी से कोचिंग भी ली है। खास बात यह है कि अभिनव दुर्गम क्षेत्र किन्नौर का रहने वाला है और उसके पिता एक साधारण किसान हैं। अभिनव के दादा उसे किन्नौर से यहां पढ़ाने के लिए लाए थे। इसके बाद नाहन में करियर अकादमी में शिक्षा ग्रहण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अभिनव ने आईआईटी एडवांस जैसी मुश्किल परीक्षा उत्तीर्ण कर अकादमी, अपने परिवार व प्रदेश का नाम रोशन किया है। करियर अकादमी के निदेशक एसएस राठी, मुख्य समन्वयक मनोज राठी व ललित राठी ने कहा कि करियर अकादमी के छात्र न केवल आईआईटी बल्कि नीट, पीएमटी, जेईईई जैसी अन्य परीक्षाओं में भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App