कसोल-पुंथल में खोले जाएंगे स्वास्थ्य उपकेंद्र

By: Jun 17th, 2017 12:10 am

newsकसोल —  स्वास्थ्य, राजस्व और विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा है कि मणिकर्ण घाटी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कसोल और घाटी के एक अन्य गांव पुंथल में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जाएंगे। गुरुवार देर शाम कसोल में मणिकर्ण वैली होटल एसोसिएशन के तीन दिवसीय ग्रीष्म उत्सव का समापन करते हुए कौल सिंह ने यह घोषणा की।  उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य उपकेंद्रों से स्थानीय निवासियों के अलावा देश-विदेश के पर्यटक लाभान्वित होंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार के साढे चार वर्ष के कार्यकाल में चिकित्सा और अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं का अभूतपूर्व विस्तार किया गया है। इस अवधि में 112 नए पीएचसी खोले गए हैं। 35 पीएचसी को सीएचसी के रूप में स्तरोन्नत किया गया है, जबकि 32 सीएचसी को नागरिक अस्पतालों का दर्जा दिया गया है। सरकार ने 600 नए डाक्टरए 500 स्वास्थ्य कर्मी और करीब एक हजार नर्सों की नियुक्तियां भी की हैं। नाहनए नेरचैक और चंबा में इसी सत्र से नए मेडिकल कालेज खोले जा रहे हैं। कौल सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 15 नए उपमंडल, 35 उपतहसीलें और 28 तहसीलें खोलकर एक रिकार्ड कायम किया है। प्रदेश में 153 नए कानूनगो सर्किल भी बनाए गए हैं। इससे लोगों को अपने राजस्व संबंधी कार्य करवाना बहुत आसान हो गया है।  ग्रीष्म उत्सव के आयोजन के लिए मणिकर्ण वैली होटल एसोसिएशन को बधाई देते हुए कौल सिंह ने कहा कि इससे घाटी में पर्यटन उद्योग का विस्तार होगा तथा स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। उन्होंने आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से पच्चीस हजार रुपए देने की घोषणा भी की।  प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने भी समापन समारोह को संबोधित करते हुए मणिकर्ण घाटी में करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री और अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए ग्रीष्म उत्सव आयोजन समिति एवं मणिकर्ण वैली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने बताया कि इस बार स्थानीय लोगों और देश-विदेश के पर्यटकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर ग्रीष्म उत्सव को व्यापक स्वरूप प्रदान किया है।  समापन समारोह में स्थानीय लोक कलाकारों के अलावा पंजाबी लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्त्रम प्रस्तुत किए। तीन दिवसीय उत्सव के दौरान करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्वास्थ्य मंत्री ने पुरस्कृत भी किया। इनमें सर्वश्रेष्ठ दंपत्ति स्पर्धाए वालीबाल, महिलाओं की रस्साकशी और कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता के अलावा लंबे बाल प्रतियोगिता की विजेताओं को भी पुरस्कार दिए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App