ग्रामीणों को सता रहा पत्थर गिरने का डर

By: Jun 1st, 2017 12:15 am

कुल्लू के गड़सा में मकान पर गिरी चट्टान, तीन महिलाएं बची

newsभुंतर – जिला कुल्लू के गड़सा में मध्यरात्रि चट्टान गिरने से एक मकान धराशायी हो गया। भारी बारिश के कारण पहाड़ी धंसने से गिरी चट्टान की चपेट में आने से घर में मौजूद तीन महिलाएं बाल-बाल बच गईं। घटना के वक्त तीनों महिलाएं और एक बच्ची घर में सोई हुई थी। चट्टान गिरने की आवाज सुनते ही तीनों की नींद टूटी तो हक्की-बक्की रह गईं और इसके बाद मदद को चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और तीनों को सुरक्षित निकाला। देर रात करीब साढ़े 12 बजे बरपे कहर से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार दो कमरे में मकान के उसी कमरे में चट्टान गिरी, जिसमें मैना देवी (58) बेटी तारा देवी और पोती के साथ सोई हुई थी। मंगलवार देर रात को घाटी में तेज बारिश हुई और एक चट्टान सीधे मकान पर आ गिरी। एक महिला को इससे हल्की चोटें आई हैं। चट्टान के गिरने की वारदात से स्थानीय लोग सहम उठे हैं और उन्हें पहाड़ी से अन्य पत्थरों के गिरने का भय सताने लगा है। घाटी में लगातार मौसम खराब होने से किसान-बागबान पहले ही लाखों का नुकसान झेल चुके हैं, तो अब यह बारिश जानलेवा बनने को उतारू हो रही है। बहरहाल, आधी रात बरपे कहर ने क्षेत्र के लोगों को दहशत में डाल दिया है। लोगों को पत्थर गिरने का डर सता रहा है।

तैयार हो रही नुकसान की रिपोर्ट

बुधवार को सुबह बड़ी तादाद में स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और प्रभावितों की मदद में जुटे रहे। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। भुंतर के तहसीलदार टीएल नेगी के अनुसार बारिश और चट्टान गिरने से मकान को हुए नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है और प्रभावितों को नियमों के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App