टॉप-25 से बाहर आईजीएमसी-टीएमसी

By: Jun 22nd, 2017 12:14 am

देश में नाम नहीं कमा पाए हिमाचल के नामी संस्थान, मैगजीन आउटलुक ने जारी की सर्वे रिपोर्ट

newsnewsमंडी — देश के टॉप-25 मेडिकल कालेज की लिस्ट में से डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज (टीएमसी) व इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज (आईजीएमसी) बाहर हो गया है। देश की प्रतिष्ठित मैगजीन आउटलुक के सर्वे में दोनों में से किसी मेडिकल कालेज को टॉप-25 में जगह नहीं दी गई है। यहां खास बात यह है कि टीएमसी आउटलुक मैगजीन के सर्वे में पहले दो बार 19वें व एक बार 21वें रैंक पर जगह बनाने में कामयाब रहा था। जानकारी के अनुसार पिछले साल भी आउटलुक के सर्वे में टीएमसी को टॉप-25 मेडिकल कालेज में से 19वां रैंक मिला था, लेकिन अबकी बार टीएमसी लिस्ट से ही बाहर हो गया है। इसके अलावा प्रदेश का नंबर-1 मेडिकल कालेज का तमगा रखने वाला आईजीएमसी तो कभी आउटलुक की फेहरिस्त में जगह ही नहीं बना पाया। ऐसे में प्रदेश में मेडिकल कालेजों की हालत साफ दिख रही है। यही नहीं आउटलुक के पहले के सर्वे में जगह बनाने वाले टीएमसी के लिए यह कतई अच्छी खबर नहीं है। ऐसे में सरकार को टीएमसी प्रशासन के लिए यह गौर करने की बात ही की व्यवस्थाएं क्यों ढीली पड़ रही हैं। यहां बता दें कि देश भर के मेडिकल कालेजों  को अकादमिक एक्सीलेंस, सिलेक्शन प्रोसेस, पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट एंड इंटरफेस, इन्फ्रास्ट्रक्चर व प्लेसमेंट के आधार पर नंबर देती है। इसी आधार पर आउटलुक के सर्वे में एम्स (दिल्ली) को पहला स्थान दिया गया है। प्रदेश के नामी चिकित्सा संस्थान देश के टॉप-25 में नाम नहीं कमा पाए हैं। आउटलुक के 2014 के सर्वे में तय मानकों पर टांडा मेडिकल कालेज को 21वां स्थान हासिल था, जबकि उसे 650.16 अंक दिए गए थे। इसके बाद टांडा मेडिकल कालेज ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 2015 में 19वां रैंक हासिल किया और कालेज को 667.21 अंक मिले। इसके बाद 2016 में भी टीएमसी ने 19वां रैंक हासिल किया।

प्रदेश में छह मेडिकल कालेज

हिमाचल प्रदेश में मौजूदा समय में कहने के लिए छह मेडिकल कालेज हैं। आईजीएमसी और टीएमसी को छोड़ दें तो नाहन मेडिकल कालेज में अभी हाल ही में कक्षाएं शुरू हुई हैं, जबकि नेरचौक और चंबा मेडिकल कालेज में 100-100 सीटों को अभी हाल ही में मंजूरी मिली है। हमीरपुर मेडिकल कालेज में अभी कक्षाओं को मंजूरी नहीं मिली है। मेडिकल कालेजों में डाक्टरों सहित अभी इन्फ्रास्ट्रक्चर की भी कफी कमी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App