परीक्षा से पहले 2600 अभ्यर्थी ‘फेल’

By: Jun 1st, 2017 12:15 am

खामियों के चलते पंप आपरेटर, फार्मासिस्ट, पीईटी, डीएम के सैकड़ों आवेदन रद्द

newsहमीरपुर —  हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पंप आपरेटर, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, पीईटी व ड्राइंग मास्टर के करीब 2600 आवेदन रद्द कर दिए हैं। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से पहले आयोग ने झटका दे दिया है। इन पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा नौ व दस जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पंप आपरेटर (पोस्ट कोड 537) पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। इसके चलते प्रदेश भर से 12827 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आयोग ने 1202 अभ्यर्थियों के आवेदन खामियों के चलते रद्द कर दिए हैं। लिखित परीक्षा में अब 11625 अभ्यर्थी ही भाग लेंगे। आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट (पोस्ट कोड 567) के लिए प्रदेश भर से 4259 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके चलते 365 अभ्यर्थियों के आवेदन खामियों के चलते रद्द हो गए हैं। लिखित परीक्षा में 3894 अब उम्मीदवार बैठेंगे। पीईटी (पोस्ट कोड 571) के लिए प्रदेश भर से 6228 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 546 अभ्यर्थियों के आवेदन खामियों के चलते रद्द कर दिए हैं। परीक्षा में 6282 अभ्यर्थी बैठेंगे, जबकि ड्राइंग मास्टर (पोस्ट कोड 570) के लिए प्रदेश भर से 6643 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके चलते 565 अभ्यर्थियों के आवेदन खामियों के चलते रद्द हो गए हैं। अब लिखित परीक्षा में 6078 उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे। पंप आपरेटर की लिखित परीक्षा नौ जून को सुबह 10 से 12 बजे और आयुर्वेदिक की लिखित परीक्षा दो से शाम चार बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि ड्राइंग मास्टर की लिखित परीक्षा 10 जून सुबह 10 से 12 बजे और पीईटी की परीक्षा दो से शाम चार बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर का कहना है कि आवेदन में खामियों के चलते अभ्यर्थियों पर गाज गिरी है। चार विभिन्न पदों के करीब 2678 आवेदन रद्द किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App