पुन्नर में 289 छात्रों ने भरा दम

By: Jun 7th, 2017 12:05 am

अंडर-14 खेलकूद टूर्नामेंट का  सीपीएस ने किया शुभारंभ

भवारना – खेलों से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। यह बात सुलाह के विधायक व सीपीएस जगजीवन पाल ने पुन्नर में  भवारना जोन की स्कूली बच्चों की अंडर-14  खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि कही। उन्होंने कहा कि आज युग बदलने से हर कार्य में बदलाव आ रहा है। पुन्नर में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में  24 स्कूलों के 287 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले सीपीएस जगजीवन पाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुन्नर में नवनिर्मित दो कमरों व एक परीक्षा हाल का भी उद्घाटन किया। श्री पाल ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि पुन्नर पंचायत में एक हैंडपंप हरिजन बस्ती, एक राणा ध्रुव देव सिंह के घर के पास व दो हैंडपंप सारबा बस्ती व संध पर मोटर लगाई जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने 11 हजार रुपए मालग स्कूल के बच्चों के उत्थान के लिए देने की घोषणा की। इस दौरान प्रधान पुन्नर शमा देवी, उपप्रधान सीमा देवी, प्रिंसीपल संगीता नाग, आईपीएच के एसडीओ अश्वनी शर्मा सहित कई अधिकारी कर्मचारी व अध्यापक अभिभावक उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App