बिजली बंद कराओ या हमें कहीं और बसाओ

By: Jun 9th, 2017 12:10 am

newsबिलासपुर —  बिलासपुर सदर ब्लॉक के तहत धौनकोठी ग्राम पंचायत में धमाकों का मामला अब केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के दरबार जाएगा। शासन और जिला प्रशासन के पास कोई सुनवाई न होने पर नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को डीसी के माध्यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री व प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किए हैं। उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मांग की है कि या तो टावरलाइन की बिजली बंद करवाएं या फिर ग्रामीणों का कहीं उपयुक्त जगह बसाव किया जाए। ज्ञापन में टावरलाइन में आए दिन हो रहे धमाकों से हो रहे नुकसान की निष्पक्ष जांच करवाए जाने के साथ ही ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिए जाने की भी जोरदार वकालत की गई है। यदि कहीं भी कोई सुनवाई न हुई तो सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन या चक्का जाम जैसा कदम उठाने के लिए विवश होंगे। धौनकोठी ग्राम पंचायत प्रधान सुरेंद्र पाल शर्मा और एडवोकेट रजनीश शर्मा ने कहा कि पार्वती कोलडैम ट्रांसमिशन टावरलाइन कंपनी द्वारा टावरलाइन बिछाने का कार्य आगे तीन सहयोगी कंपनियों को दिया गया है। दुखद पहलू यह है कि टावरलाइन बिछाने के लिए न तो तय औपचारिकताएं पूरी की गईं और न ही नियमानुसार कार्य किया। ऊपर से ग्रामीणों को जमीन के बदले नाममात्र मुआवजा दिया। पंचायत की एनओसी लेने के बजाए तत्कालीन डीसी से एनओसी लेकर काम किया गया। 20 मई को टावरलाइन में फिर धमाका हुआ और काफी नुकसान लोगों को सहन करना पड़ा। आवाज उठने पर प्रशासन ने एसडीएम सदर व बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता की दो सदस्यीय कमेटी का गठन कर जांच करवाई लेकिन फिर भी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। इस मौके पर मीरा देवी, दौलतराम ठाकुर, रोशन ठाकुर और शंकर राम तथा सुनीता देवी व राजेश ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे।

अगली सुबह देखने का भरोसा नहीं

पंचायत प्रधान ने कहा कि धौनकोठी के चार सौ से पांच लोग टावरलाइन से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ एसीसी तो दूसरी तरफ एनटीपीसी ने उजाड़ा और नुकसान किया तो वहीं अब टावरलाइन कंपनी उजाड़ रही है। टावरलाइन तो इतनी भयानक है कि रात को सोते हैं तो लगता है कि क्या अगली सुबह देख पाएंगे भी या नहीं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App