भाजपा नेता ने थुलेल में सुनीं समस्याएं

By: Jun 3rd, 2017 12:05 am

सिहुंता —  भाजपा नेता डा. चमन सिंह चौहान ने जनसंपर्क अभियान के तहत हलके के सात मतदान केंद्रोंं का दौरा कर लोगों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और प्रदेश सरकार की कारगुजारियों की जानकारी दी। इस दौरान डा. चमन सिंह चौहान ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करवाने का आश्वासन भी दिया। डा. चमन सिंह चौहान ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के तहत सिहुंता सेक्टर के थुलेल, बनोली, ककरोटी, लोधरगढ, बसोलदा व धुलारा मतदान केंद्र का दौरा किया गया। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों का रुझान भाजपा के पक्ष में दिखा। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क अभियान में लोगों ने बिजली व पानी के अलावा ककरोटी में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने और ककरोटी स्कूल को अपग्रेड करने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आगामी विस चुनावों के बाद भाजपा सरकार की सत्ता में वापसी तय है। प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन में भटियात हलके के मतदाता भी आहुति डालने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क अभियान के दूसरे चरण में सिहुंता सेक्टर के विभिन्न मतदान केंद्रों का चरणबद्ध तरीके से दौरा किया जाएगा। बहरहाल, भाजपा नेता डा. चमन सिंह चौहान ने आगामी विस चुनावों के मद्देनजर जनसंपर्क अभियान तेज कर मतदाताओं से संपर्क साधकर उनकी नब्ज टटोलना आरंभ कर दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App