सड़क हादसों में 94 की गई जान

By: Jun 3rd, 2017 12:05 am

संगड़ाह — लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली करीब 665 किलोमीटर सड़कों पर गत साढ़े चार वर्षों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में अब तक 94 लोगों की जान जाने से उक्त सड़कों को चालक कातिल करार दे रहे हैं। बुधवार को एसडीएम कार्यालय के समीप हुई पिकअप दुर्घटना में जहां दो लोग मारे गएए वही गत 29 अप्रैल को बंयोग कार हादसे में 3 लोग मारे जा चुके हैं । इससे पूर्व गत 19 अप्रैल को खड़कूली में दुर्घटनाग्रस्त एक कार व एक पिकअप में तीन लोगों की मौत हो चुकी है तथा गत डेढ़ माह में हुई वाहन दुर्घटनाओं में क्षेत्र में कुल 8 लोगों की जान जा चुकी है। सम्बंधित अधिकारी व नेता हालांकि दुर्घटनाओं के कारण अलग अलग बता रहे हैंए मगर हकीकत यह है कि क्षेत्र की तंगहाल सड़कों में सुधार नहीं हुआ। भले ही गत साढ़े चार सालों में क्षेत्र में हुई वाहन दुर्घटनाओं के अलग-अलग कारण रहे हों, मगर मुख्य तीन वाहन दुर्घटनाओं की मेजिस्ट्रेट जांच में सड़कों की खस्ताहालत का हवाला भी एसडीएम संगड़ाह की रिपोर्ट में है। संगड़ाह बेशक सीपीएस लोक निर्माण का गृहक्षेत्र हैए मगर यह जिला सिरमौर का एकमात्र नागरिक उपमंडल है जो अब तक एनएच तो दूर राज्य उच्च मार्ग तक से नहीं जुड़ सका। गत वर्ष केंद्रीय परिवहन मंत्री की घोषणा के बाद हालांकि क्षेत्र की पांच सड़कों को एनएच बनाने की सैद्धांतिम मंजूरी मिलीए मगर अब तक न तो डीपीआर बनी और न ही कोई अवधि निर्धारित है। बुधवार को पिक.अप हादसे में दो की मौत व अन्य दो के घायल होने से क्षेत्र में शोक पसरा है। उपमंडल संगड़ाह की प्रमुख दुर्घटनाओं में 23 नवंबर, 2014 को सैल, 27 सितंबर, 2013 को जबड़ोग तथा सात जून, 2013 को भराड़ी में हुई निजी बस दुर्घटनाएं शामिल हैंए जिनमें 48 लोगों की मृत्यु हुई । लोक निर्माण विभाग के   अधिशासी अभियंता संगड़ाह केएल चौधरी ने कहा कि गत वर्ष क्षेत्र की सड़कों मे ब्लैक स्पोट  सुधार पर करीब 50 लाख का बजट खर्च किया गया। इस साल ब्लैक स्पॉट पर करीब 45 लाख खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि सड़कों पर सुधार कार्य जारी है  अधिशाषी अभियंता संगड़ाह के अनुसार दुर्घटनाएं केवल सड़कों के कारण नहीं हो रही हैं तथा सड़कों व ब्लैक स्पॉट में सुधार का कार्य जारी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App