आज धरना नहीं देंगे सी एंड वी टीचर

By: Jul 3rd, 2017 12:01 am

शिक्षक संघ ने शिक्षा निदेशक के आश्वासन के बाद स्थगित किया प्रदर्शन

मंडी – शिक्षा निदेशक के आश्वासन के बाद  सी एंड वी शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय में प्रस्तावित तीन जुलाई को धरना स्थगित कर दिया है । संघ ने निदेशक के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया । इस बैठक में निदेशक द्वारा शिक्षकों की कई मांगों को पूरा करने की सहमति बनी। बैठक में शिक्षा निदेशक मनमोहन शर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक केआर सहजल सहित संघ के सभी जिलों के प्रधानों ने भाग लिया। इस बैठक में निदेशक ने नए स्तरोन्नत माध्यमिक स्कूलों में कला व शारीरिक शिक्षकों के पदों को सृजित करने पर सहमति जताई। निदेशक ने कहा कि 100 बच्चों की संख्या को घटा कर 60 बच्चों की संख्या वाले माध्यमिक स्कूलों में पदों को सृजित किया जाएगा। इस दौरान फैसला लिया गया कि माध्यमिक स्कूलों में नियमित अध्यापक ही प्रभारी होंगे, अनुबंध पर लगे अध्यापक प्रभारी नही होंगे। निदेशक ने यह भी स्पष्ट किया कि हिंदी व संस्कृत स्नातक की मांग को कैबिनेट की बैठक में लगाया जाएगा। 20 वर्ष के पश्चात मिलने वाली दो विशेष वेतन वृद्धियों को 20 वर्ष से घटा कर 15 वर्ष करने का प्रस्ताव शिक्षा सचिव को भेजा जाएगा। एक प्रतिशत स्थानांतरण नीति में संशोधन कर समय अवधि को 13 से घटा कर नौ वर्ष अनुबंध सेवाकाल को जोड़कर शिक्षा सचिव को भेजा जाएगा। पैरा अध्यापकों के वेतन वृद्धि का मामला भी शिक्षा सचिव को भेजा गया। उधर, रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि इन सभी मांगों को पूरा करने के लिए शिक्षा निदेशक ने 20 दिन का समय मांगा है। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App