एचपीयू का स्थापना दिवस 22 को

By: Jul 17th, 2017 12:01 am

कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय ने अभी तक नहीं की कोई तैयारी

शिमला —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का 48वां स्थापना दिवस 22 जुलाई को मनाया जाएगा। गत पांच-छह वर्षों से जहां विवि का यह स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम और बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है, वहीं इस बार इस समारोह को लेकर अभी तक तैयारियां  शुरू नहीं हो पाई हैं। विवि ने इस वर्ष स्थापना समारोह को बेहद ही सादगी के साथ मनाने का फैसला लिया है। किस तरह से यह सादगीपूर्ण समारोह विवि में होगा, इसके लिए कोई भी बैठक अभी तक विवि में आयोजित नहीं हुई है। विवि प्रशासन ने गत छह वर्षों में स्थापना दिवस कार्यक्रम तीन दिन तक मनाया था, जिसमें खर्च भी बड़े पैमाने पर विवि ने किया है। इसी खर्च को नियंत्रित करने के लिए विवि इस बार इस समारोह को सादे तरीके से कर रहा है। पूर्व कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी के समय में विवि ने अपने छह स्थापना समारोह मनाए। इन सभी स्थापना दिवस पर तीन दिन कार्यक्रम में जहां बाहर से विशेषज्ञों को व्याख्यान के लिए बुलाया जाता था, तो वहीं कई तरह के साहित्यिक ओर सांस्कृतिक आयोजन के लिए इन तीन दिन में लाखों खर्च किए गए। इस वर्ष विवि एक ही दिन में इस समारोह को करवाएगा। इस दौरान सभी तरह के कार्यक्रम एक दिन में ही आयोजित किए जाएंगे। इस बार समारोह में बाहर से किसी भी विशेष विशेषज्ञ को आमंत्रित  नहीं किया जाएगा। हालांकि इस समारोह में विवि कुलाधिपति राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह उपस्थित होंगे या नहीं, इसे लेकर भी फैसला अभी तक विवि प्रशासन ने नहीं लिया है। 22 जुलाई, 1970 को प्रदेश में स्थापित हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लिए यह 48वां स्थापना दिवस खास है। गत 47 वर्षों में विवि ने कई आयात स्थापित किए हैं और नेक से ग्रेड-ए हासिल करने की उपलब्धि भी अपने नाम की है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App