कभी भी बंद हो सकता है पंचरुखी मार्ग

By: Jul 13th, 2017 12:10 am

newsपालमपुर —  पालमपुर उपमंडल में कालू-दी-हटटी से राजपुर सड़क पर मोल खड्ड के ऊपर बनाए जाने वाले पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने 16 फरवरी, 2015 को किया था। करीब अढ़ाई साल बीत जाने के बाद भी पुल का काम पूरा नहीं हो पाया है। कुछ दिन की तेजी के बाद कार्य फिर बंद कर दिया है। खुदाई ने पुराने पुल और उसके डंगों को जर्जर कर दिया है। अब हालात यह हैं कि यह राज्य उच्च मार्ग किसी भी दिन बंद हो सकता है। सरकार इतनी संवेदनशील बनी हुई है कि नए पुल के डंगों तक का निर्माण नहीं करवा पा रही है, ताकि पुराना पुल कम से कम नए पुल के निर्माण तक तो बचा रह सके।  इस पुल के निर्माण का काम ही शिलान्यास के करीब एक साल बाद हो पाया था और इस समय जिस पुल से वाहन गुजर रहे हैं वह बिलकुल जर्जर हालत में है। पिछले साल हुई बारिश के बीच खड्ड में बढ़े पानी के बहाव से पुल के नीचे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद प्रशासन ने यहां से वाहनों की आवाजाही बंद करवा दी थी। पुल की मरम्मत करवाने के बाद ही वाहनों को यहां से गुजरने की अनुमति दी गई थी। इस साल भी मानसून के पहले ही दौर में पुल दम तोड़ता दिख रहा है और इसे ध्यान में रखते हुए पुल के किनारों पर ड्रम लगाकर वाहन चालकों को सतर्क करने का प्रयास किया गया है। जानकारी के अनुसार यहां पर नए बन रहे आर्क टाइप करीब 30 मीटर स्पैन के पुल पर लगभग पांच करोड़ रुपए खर्च आना है, लेकिन धीमी रफ्तार के चलते फिलवक्त पुराना पुल ही काम में लाया जा रहा है। पुल के डंगे के साथ नींव भी कमजोर दिख रही है और पुल के ऊपर की हालत तो बेहद खराब होती जा रही है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App