केसीसीबी की परीक्षा देने उमड़ी भीड़

By: Jul 10th, 2017 12:10 am

newsहमीरपुर  —  कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की क्लर्क व कम्प्यूटर प्रोग्रामर की लिखित परीक्षा रविवार को हमीरपुर के 41 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई।  परीक्षा में जिला भर के 13,381 अभ्यर्थियों को कॉल ैलैटर जारी किए गए थे। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर दौड़े-दौड़े पहुंच रहे थे, ताकि परीक्षा से वंचित न रह सकें।  स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कांगड़ा बैंक की भर्ती परीक्षा के तहत ग्रेड-4 क्लर्क के 115 पदों के लिए सुबह दस से 12 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें बड़सर ब्लॉक में सात, भोरंज में छह, हमीरपुर में 13, नादौन में 12 और सुजानपुर में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हालांकि अभ्यर्थियों को संडे के दिन निजी बसें न चलने से खासा परेशान होना पड़ा। उन्हें काफी अंतराल के बाद लोकल रूटों पर बसें मिल रही थीं। जो बसें चल रही थी उनमें तिल धरने तक की जगह नहीं थी। जबकि ग्रेड-4 कम्प्यूटर आपरेटर के 18 पदों के लिए दोपहर एक से अढ़ाई बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। कम्प्यूटर आपरेटर की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में ही आयोजित की गई। इसमें 536 युवाओं को कॉल लैटर जारी किए गए थे जिनमें से  33 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बाल स्कूल प्रधानाचार्या मंजु ठाकुर का कहना है कि क्लर्क परीक्षा में सुबह 720 अभ्यर्थियों को कॉल लैटर जारी किए गए थे। इनमें 53 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं। जबकि शाम के समय कम्प्यूटर आपरेटर परीक्षा में 536 में से 33 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App