गरीबी का फट्टा लगाने में आनाकानी

By: Jul 14th, 2017 12:05 am

हमीरपुर – जिला के दस परिवार बीपीएल के लाभ पर जबरदस्ती चौकड़ी मार बैठ गए हैं। बीपीएल के लाभ से वंचित होना नहीं चाहते और गरीब कहलाने में शर्म महसूस कर रहे हैं। इन परिवारों ने अपने मकान पर बीपीएल की पट्टिका आज दिन तक नहीं लगाई है। ऐसे में प्रदेश सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इन परिवारों की मनमानी से संबंधित विभाग भी काफी परेशान है। इन दस परिवारों से कई बार बीपीएल पट्टिका लगवाने का आग्रह किया जा चुका है। लंबे समय से यह परिवार विभाग के आदेशों को दरकिनार करते आ रहे हैं। अब विभाग इन लोगों को फाइनल नोटिस निकालने की तैयारी में है। इस बार नोटिस की अवहेलना इन्हें बीपीएल के लाभ से वंचित कर सकती है। वहीं विभाग भी अब इन्हें सूची से बाहर करने का मूड बना चुका है। बताया जा रहा है कि ये सभी परिवार हमीरपुर ब्लॉक के ही हैं। बताते चलें कि वर्ष 2016 में प्रदेश सरकार ने बीपीएल सूची का लाभ लेने वाले लोगों के घर पर बीपीएल पट्टिका लगाए जाने के आदेश जारी किए थे। इन आदेशों को तुरंत प्रभाव से लागू करने के लिए कहा गया था। जिला स्तर पर आदेश जारी होने के बाद बीपीएल पट्टिका लगाने का कार्य शुरू किया गया। हमीरपुर के सभी खंडों में यह कार्य किया गया है। अब महज दस लोगों के चक्कर में यह मुहिम अटक गई है। हमीरपुर के इस परिवार अपने घरों पर बीपीएल की पट्टिका नहीं लगवा रहे। ऐसे में बयास लगाए जा रहे हैं कि इन लोगों ने महज बीपीएल का लाभ लेकर योग्य परिवारों को वंचित किया है। बीपीएल पट्टिका लगने से इनकी गरीब परिवारों में गणना हो जाएगी। ऐसे में अब यह परिवार बीपीएल पट्टिका लगवाने से परहेज कर रहे हैं। हालांकि यह लोग बीपीएल से नाम कटवाने को भी राजी नहीं है। ऐसे में विभाग की भी मुशीबतें बढ़ गई हैं। खंड विकास अधिकारी कार्यालय हमीरपुर अब इन परिवारों को फाइनल नोटिस जारी करने की तैयारी में है। इस बार नोटिस की अवहेलना करने पर इनके नाम बीपीएल सूची से काट दिए जाएंगे। कई परिवारों ने अपने मकानों पर बीपीएल की पट्टिका तो लगवा दी, लेकिन बाद में उस पट्टिका पर भगवान के पोस्टर चिस्पा दिए, ताकि पता न चले के यहा बीपीएल पट्टिका लगाई गई है। जिला में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं। कई परिवारों के मकान सड़क की तरफ बने हैं। बीपीएल पट्टिका को भी सड़क वाली दिवार पर दर्शाया गया है। ऐसे में इन परिवारों ने बीपीएल पट्टिका पर भगवान के पोस्टर लगा दिए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App