ठेके के विरोध में उतरी महिलाएं

By: Jul 22nd, 2017 12:05 am

चंबा  —  जिला मुख्यालय चंबा के साथ लगते सुल्तानपुर में खुल रहे शराब के ठेके के विरोध उपायुक्त के दर पहुंच गया है। शराब का ठेका खुलने से क्षेत्र में खराब होने वाले माहौल को देखते हुए महिलाओं ने शुक्रवार को उपायुक्त चंबा को ज्ञापन सौंपकर सुल्तानपुर में खजियार चौक पर ठेका न खोलने की मांग उठाई है। क्षेत्रवासी धन्नी निरमला, सुलक्शना, कमला देवी, तृत्पा एवं अराधना का कहना है कि सुल्तानपुर खजियार चौक पर सुबह से शाम तक कालेज छात्रों के साथ आम जन की गाडि़यों के इंतजार में भीड़ लगी रहती है। उन्होंने कहा कि उक्त चौक से कालेज की दूरी करीब आधा किलोमीटर से जिससे कॉलैज छात्रों की आवाजाही सुबह से शाम तक उक्त मार्ग पर बनी रहती है। उन्होंने कहा कि  जिस स्थान पर ठेका खोला जा रहा है यह स्थान रिहायशी इलाका है। जहां से दिनभर क्षेत्र की बहु बेटियां आपने कार्य को लेकर आती जाती रहती है। ठेका खुलने से हर जगह शाराबियों की महफिलें सज जाती हैं। जो नशे के आगोश में बिना कुछ सोचे समझे कई तरह की गाली गलौच एवं हरकते करते हैं। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने उपायुक्त  से सुल्तानपुर में खोले जा रहे ठेके जल्द बंद करवाने की मांग उठाई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ठेका बंद न किया तो सुल्तानपुर वासी इसे लेकर कड़ रुख अख्तियार करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App