तीन आईपीएच अफसरों को नोटिस

By: Jul 8th, 2017 12:01 am

तबादला आदेश न मानने पर देना होगा जवाब, होगी कार्रवाई

शिमला – विभागीय आदेशों की अनुपालना करने में आनाकानी करने वाले आईपीएच के अफसरों में शो-कॉज नोटिस जारी हुआ है। इन अधिकारियों को फैसले पर अमल नहीं करने पर विभागीय नियमों के तहत ये नोटिस दिए जा रहे हैं। बताया जाता है कि तबादला आदेश होने के बाद उन पर अमल नहीं करने वाले तीन अधिकारियों को नोटिस जारी हो चुके हैं। इनसे जवाब मांगा गया है और 10 जुलाई को विभाग की प्रधान सचिव के वापस लौटने के बाद इनके मामलों पर बात की जाएगी। हालांकि विभाग में दूसरी दफा उनके माफिक तबादला किया जरूर जा रहा है, परंतु उनसे ये पूछा जा रहा है कि उन्होंने पहले आदेशों की अनुपालना आखिर क्यों नहीं की। सूत्र बताते हैं कि ऐसे अधिकारियों की सीआर खराब हो सकती है, जिसमें उनके द्वारा आदेशों की अनुपालना का जिक्र शामिल होगा।  ऐसे में आईपीएच विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिन तीन अधिकारियों को अब तक शो-कॉज नोटिस जारी हो चुके हैं उनमें एसडीओ और जेई रैंक के अधिकारी हैं। इनसे पूछा गया है कि आखिर उन्होंने पुराने आदेशों की पालना क्यों नहीं की। ये नोटिस उन्हें ज्वाइनिंग देने के बाद दिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि  विभाग की प्रधान सचिव इस मामले में काफी सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। उन्होंने विभागीय कार्यप्रणाली में दक्षता लाने के नजरिए से ऐसा करने के निर्देश दे रखे हैं। वर्तमान में वह प्रशिक्षण कार्यक्रम में गई हैं, जोकि 10 जुलाई से वापस लौट जाएंगी। इसके बाद तीन अधिकारियों को दिए गए नोटिस के जवाब में उनसे बातचीत की जाएगी और इस पर आगे फैसला लिया जाएगा। कई बार बेहतर प्रशासनिक काम करने वाले अफसरों को जरूरत के स्थानों पर तीन साल के बाद तबदील किया जाता है, जो कि सरकार का नियम है परंतु ये लोग  मनमाफिक पोस्टिंग ले लेते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App