धर्मपुर-कुमारहट्टी बाजार में गड्ढों का राज

By: Jul 27th, 2017 12:10 am

NEWSधर्मपुर— कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर परवाणू से सोलन (चंबाघाट) तक चले फोरलेन कार्य के दौरान धर्मपुर व कुमारहट्टी बाजार में सड़कों पर बडे़-बड़े गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौर हो कि इन दिनों पड़ रही बरसात के कारण सड़क पर पानी जमा होने से सड़क  पर बडे़-बडे़ गड्ढे पड़ने से जहां दोपहिया वाहनों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है,वहीं पैदल चलने वाले लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पडे़ इन गड्ढों को काफी समय हो गया है लेकिन कंपनी के किसी भी अधिकारी की नजर इन गड्ढों पर नहीं पड़ रही है, जिस कारण दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई है। फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी यदि जल्द इन गड्ढों को समय रहते नहीं भरती है तो आने वाले समय में ये गड्ढे और भी बडे़ हो सकते हैं। स्थानीय निवासी राजेंद्र, राकेश, मुरली, हरदीप, निशा, कुलदीप, गुरूबख्श सिंह व अन्य लोगों ने कहा कि हाई-वे पर पडे़ इन गड्ढों को काफी समय हो चुका है, लेकिन इन गड्ढों पर किसी की भी नजर नहीं पड़ी है। जिन जगहों पर गड्ढे पडे़ हैं, वहां सड़क की चौड़ाई भी बहुत कम है जिस कारण वाहन दूसरी दिशा में चले जाते हैं। देवाशीष पात्रा प्रोजेक्ट मैनेजर जीआर कंपनी का कहना है कि बरसात खत्म होने के बाद गड्ढों को तुरंत भरवा दिया जाएगा।

गड्ढे डाल रहे विपरीत असर

कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर पड़े इन गड्ढों से पर्यटकों पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते जाते रहते हैं। सड़क की ऐसी दुर्दशा होने से लोगों पर विपरीत असर पड़ रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App