पंचकूला आईटीआई में नए कोर्स

By: Jul 6th, 2017 12:01 am

कौशल विकास योजना के तहत चलाए जाएंगे कोर्स, पहली सितंबर से होंगे आरंभ

पंचकूला —  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला में भारत सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत उद्योगों की मांग अनुसार तीन नए शार्ट टर्म कोर्स आरंभ करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निदेशक पंकज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। शुरू किए जाने वाले नए कोर्स ओवर हैड क्रेन आपरेटर, पिक एंड कैरी क्रन आपरेटर तथा ट्रक मांउटिड क्रेन आपरेटर हेतु मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला तथा जुम्लियान इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मुंबई, ऐस लिमिटेड फरीदाबाद तथा हंसा ट्यूबस डेराबस्सी के साथ प्रशिक्षण हेतु एमओयू का आदान-प्रदान किया गया। क्रेन आपरेटर से संबंधित तीनों अल्प अवधि कोर्स 150 घंटे की समयावधि में चलाए जाएंगे। इन कोर्सों को शुरू करने के लिए आईएमसी कमेटी के चेयरमैन विनय अग्रवाल तथा सभी औद्योगिक पार्टनर द्वारा इन सभी कोर्सों से संबंधित ढांचागत तथा तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया, ताकि इन कोर्सों को करने उपरांत उद्योगों की मांग अनुसार प्रशिक्षण ग्रहण करके रोजगार प्राप्त किया जा सके।  इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने बताया कि इच्छुक छात्र कोर्स करने हेतु राजकीय आईटीआई  सेक्टर-14 पंचकूला में संपर्क करें। यह कोर्स पहली सितंबर से आरंभ किए जा रहे हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App