फीफा वर्ल्ड कप 2017 में दीपक का अहम रोल

By: Jul 7th, 2017 12:05 am

नाहन – हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य को फुटबाल में देश भर में नाम कमाने वाले ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन के सदस्य व हिमाचल प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के महासचिव तथा नाहन के बेटे दीपक शर्मा ने प्रदेश को एक बार पुनः गौरवान्वित किया है। सिरमौर के बेटे दीपक शर्मा को फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप 2017 की जिम्मेदारी मिली है। दीपक शर्मा को फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप 2017 के ऑफिशियल ड्रा के लिए ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन द्वारा आमंत्रित किया गया है। प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है जब हिमाचल के किसी फुटबाल खिलाड़ी या कोच को ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन द्वारा फीफा वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ड्रा के लिए आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम शुक्रवार सात जुलाई के मुंबई में होगा। शुक्रवार को ही वर्ल्ड कप 2017 का ऑफिशियल गीत भी रिलीज होना है। फुटबाल के जाने माने कोच दीपक शर्मा ने ‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में बताया कि फीफा वर्ल्ड कप 2017 के इस गीत को अमिता भट्टाचार्य द्वारा लिया गया है, जबकि संगीत बालीवुड के जाने माने संगीतकार प्रीतम ने दिया है। गौर हो कि इस वर्ष फीफा अंडर-17 वर्ल्ड फुटबाल कप की मेजबानी भारत कर रहा है। इसका आयोजन छह से 28 अक्तूबर तक देश के छह बड़े शहरों में होगा तथा इस प्रतियोगिता में विश्व के 24 देश भाग ले रहे हैं, जिसमें एशिया की छह टीमों ने इस मेगा इवेंट के लिए क्वालीफाई किया है। दीपक शर्मा ने बताया कि इस मेगा इवेंट में अफ्रीका के चार देश भी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि फीफा के साथ ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन भी ऑफिशियल ड्रा में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। गौर हो कि दीपक शर्मा प्रदेश के जाने माने फुटबाल कोच हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में प्रदेश में फुटबाल के उत्थान में उनका अद्वितीय योगदान है। मूल रूप से नाहन निवासी फुटबाल के इस महान खिलाड़ी की तैनाती वर्तमान में बतौर फुटबाल कोच ऊना में है। दीपक शर्मा प्रदेश के ऐसे पहले सदस्य हैं जिन्हें अखिल भारतीय फुटबाल फेडरेशन का प्रदेश से सदस्य लिया गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App