भामसं ने मनाया स्थापना दिवस

By: Jul 24th, 2017 12:05 am

बनीखेत —  भारतीय मजदूर संघ का 68वां स्थापना दिवस रविवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर डलहौजी भाजपा मंडलाध्यक्ष एवं भारत विकास परिषद के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विनोद महाजन ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई, जबकि भामसं के प्रदेश महामंत्री मंगतराम नेगी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। प्रदेश महामंत्री मंगत राम नेगी ने अपने संबोधन में केंद्र व प्रदेश सरकार से आंगनबाड़ी व आशा वर्कर और मिड-डे मील वर्कर का न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए करने की मांग उठाई है। उन्होंने प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना की पुन बहाली के अलावा पंचायतों में रखे जलरक्षकों को विभाग के अधीन लाकर सेवाओं को नियमित करने हेतु नीति निर्धारित करने की बात भी कही। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सरकारी विभागों में रिक्त पड़े तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों को भरने और करूणामूल के आश्रितों को बिना शर्त नौकरी प्रदान की जाए। इससे पहले मुख्यातिथि विनोद महाजन का कार्यक्रम में पधारने पर जोरदार वेलकम किया गया। भामसं के प्रदेश महामंत्री ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष रमेश राणा, प्रदेश महामंत्री जयंती दुग्गल, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान सतपाल ठाकुर, भारतीय मजदूर संघ के सचिव सरवन कुमार भरमौरिया के अलावा आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, आंगनबाड़ी व आशा वर्कर, स्वास्थ्य विभाग, एनएचपीसी और ग्रामीण बैंक कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर उपस्थिति दर्ज करवाई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App