मां ज्वालामुखी के दरबार यामी गौतम

By: Jul 3rd, 2017 12:05 am

newsज्वालामुखी  – अभिनय एक तपस्या है, जिसकी कोई सीमा नहीं है। यह अथाह सागर है, जिसका कोई अंत नहीं है। ये शब्द बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री यामी गौतम ने अनौपचारिक भेंटवार्ता में ज्वालामुखी में अपने प्रशंसकों व सगे संबंधियों से कहे। यामी गौतम के ननिहाल ज्वालामुखी में हैं। वह यहां अपनी माता के साथ आई थीं। उन्होंने ज्वालामुखी माता के जन्मदिवस के पावन मौके पर मंदिर में हवन व पूजा कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर अधिकारी तहसीलदार डा. अशोक पठानिया ने उन्हें प्रसाद व सिरोपा भेंट किया। अनौपचारिक भेंट वार्ता में यामी ने कहा कि लंबे व कड़े संघर्ष के बाद कई उतार-चढ़ाव के बाद यह मुकाम हासिल होता है, परंतु सफलता की कोई सीमा नहीं होती, जितनी भी मिले कम ही लगती है। वह प्रकृति और ईश्वर को बहुत मानती हैं और उनके ननिहाल में ये दोनों चीजें विद्यमान हैं। उन्हें यहां आकर काफी सुकून मिलता है। उन्होंने इस मौके पर रिश्तेदारों व प्रशंसकों से बातें कीं और फोटो खिंचवाए। उनकी सादगी को देखकर नहीं लगा कि यह हिमाचली बेटी आज ऋत्विक रोशन व सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रही है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया, जिन्होंने उस पर भरोसा किया और उसके हर संघर्ष में दोस्त बनकर मदद की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App