राहुल गांधी के मांगने पर सुक्खू ने भेजी रिपोर्ट

By: Jul 17th, 2017 12:15 am

कोटखाई प्रकरण पर सरकार की कार्रवाई के साथ राजनीतिक समीकरण भी बताए

newsशिमला – कोटखाई प्रकरण कांगे्रस हाइकमान तक भी पहुंच गया है। राहुल गांधी ने इस संबंध में सरकार की बजाय पार्टी अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू से रिपोर्ट मांगी है, जिस पर उन्होंने रिपोर्ट दे भी दी है। सूत्रों के अनुसार सुक्खू ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट भेजी है, लेकिन इस रिपोर्ट को भेजने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से बातचीत की है या नहीं, इसका कोई पता नहीं है। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने पार्टी संगठन के अपने नेताओं से बात करके रिपोर्ट भेज दी है। राहुल गांधी को भेजी गई रिपोर्ट में उन्होंने मामले का पूरा वृत्तांत लिखा है, वहीं सरकार द्वारा इस पर की गई कार्रवाई के बारे में भी अवगत कराया है। यही नहीं, बताया यह भी जा रहा है कि सुक्खू ने उन हालातों का जिक्र भी अपनी रिपोर्ट में किया है, जिनसे यहां पर बात बिगड़ी। आखिर यहां जनता सड़कों पर क्यों उतरी और सड़कों पर उतरकर लोगों ने क्या कुछ किया। जनता का कितना दबाव सरकार पर रहा और सरकार को सीबीआई को मामला सौंपने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा, इन सभी बातों का उल्लेख सुक्खू ने राहुल गांधी को भेजी अपनी रिपोर्ट में किया है। बता दें कि एक दिन पहले ही सुक्खू ने प्रेस वार्ता में कहा था कि किसी न किसी स्तर पर पुलिस कार्रवाई में चूक हुई और इसी कारण से लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए। यही नहीं, उन्होंने यह भी माना था कि मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज पर जिस तरह से फोटो वायरल हुए, उससे भी बात बिगड़ी, जिसे फेसबुक पर डालने वालों के खिलाफ सुक्खू ने कार्रवाई किए जाने की मांग भी सरकार से उठाई थी। ऐसे में अब पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को रिपोर्ट भेजी गई है, लिहाजा रिपोर्ट में इन सभी बातों का उल्लेख होगा।

सरकार नहीं, संगठन से ली केस की जानकारी

राहुल गांधी ने इस प्रकरण को लेकर सरकार से रिपोर्ट लेने की बजाय पार्टी संगठन से रिपोर्ट ली है, जिसके भी कई मायने निकलकर आ रहे हैं। राहुल गांधी अगले महीने हिमाचल आएंगे, उससे पहले इस रिपोर्ट पर क्या कुछ उनके द्वारा किया जाएगा, यह समय ही बताएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App