सभी विभाग समझें अपनी जिम्मेदारी

By: Jul 21st, 2017 12:02 am

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त के निर्देश

यमुनानगर— उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनाने के लिए जिला सचिवालय के सभागार में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस विभाग की जो ड्यूटी प्रशासन द्वारा सौंपी गई है, उसे वह पूरी निष्ठा के साथ करें। उपायुक्त ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह तेजली ख्ेल परिसर में मनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त उपमंडल स्तर पर बिलासपुर व रादौर में भी यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस समारोह में भाग लेने वाले सभी स्कूली बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त केके भादू को ओवरआल इंचार्ज बनाया गया है।उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान साफ.-सफाई, पीने के पानी, अस्थायी शौचायलों का निर्माण, सजावट तथा अन्य महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिवारों के अन्य सदस्यों व युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया, अतिरिक्त उपायुक्त केके भादू, जगाधरी, भारत भूषण कौशिक, नवीन आहूजा, डा. पूजा भारती, अजय मलिक, गिरीश अरोड़ा, गगनदीप सिंह, कर्ण व सुरेंद्र सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App