सोलन-राजगढ़ मार्ग पर संभल कर

By: Jul 7th, 2017 12:07 am

newsनौणी  – सोलन-राजगढ़ मार्ग पर हादसे का खतरा हमेशा बना रहता है। सड़क के किनारे कई जगह भवन निर्माण सामग्री बिखरी रहती है। कुछ जगह से मार्ग सिकुड़ कर आधा ही रह गया है, जिसके कारण हादसे होने की संभावना काफी अधिक बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार ओच्छघाट से जटोली के बीच कई जगह इन दिनों भवन निर्माण कार्य चला हुआ है। भवन निर्माण करने वाले लोग सड़क के किनारे भवन निर्माण सामग्री को फेंक देते हैं। कुछ जगह तो बजरी व रेत आदि सड़क के बीच में पड़ा है, जिसकी वजह से वाहनों के गुजरने का जगह नहीं मिल पाती है। इस सबकी वजह से हादसे का डर हमेशा बना रहता है। हालांकि इस बारे में लोक निर्माण विभाग को पता है, लेकिन इसके बावजूद विभाग द्वारा कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है। पुलिस के पास आज तक इस मामले का लेकर लिखित शिकायत नहीं की गई, जिसकी वजह से कार्रवाई नहीं हो पाई है। डीएसपी सोलन रमेश शर्मा का कहना है कि लोक निर्माण विभाग से इस प्रकार की कोई भी शिकायत नहीं आई है। यदि भवन निर्माण सामग्री की वजह से यातायात बाधित हो रहा है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App