सोल सॉफ्टवेयर पर ट्रेनिंग आज से

By: Jul 17th, 2017 12:01 am

एडवांस स्टडीज में होगा पुस्तकालय स्वचलन विषय पर कार्यक्रम

शिमला —  भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में इनफ्लिबनेट केंद्र गांधीनगर के सहयोग से पुस्तकालय स्वचलन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 17 से 21 जुलाई तक होगा। इस कार्यक्रम में पुस्तकालय प्रबंधन से जुडे़ पेशेवरों को इनफ्लिबनेट केंद्र गांधीनगर द्वारा विकसित किए सोल सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे इसका व्यावहारिक प्रयोग कर सकें। सोल सॉफ्टवेयर का प्रयोग देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में किया जा रहा है और हिमाचल प्रदेश के कुछ महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। यह आवश्यकता महसूस की गई थी कि इस व्यवसाय से जुडे़ पेशेवरों को सोल के विकसित और नए संस्करण के बारे में प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि वे महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में इसका प्रयोग कर सकें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुस्तकालय प्रबंधन से जुड़े पेशेवरों की दक्षता और उनके ज्ञान में वृद्धि करना है। इनफ्लिबनेट केंद्र व देश के विभिन्न भागों से आए विशेषज्ञ तथा वैज्ञानिक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिजिटल लाइब्रेरी, ई-सिसोसिस, ई-पब्लिशिंग का मूल्यांकन, एंटी-प्लेजरिज्म साहित्यिक चोरी का पता लगाने वाला सॉफ्टवेयर आदि विषयों पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में इनफ्लिबनेट केंद्र के निदेशक डा. जगदीश अरोड़ा बीज भाषण प्रस्तुत करेंगे। वक्ताओं के क्रम में संसदीय ग्रंथालय नई दिल्ली के अतिरिक्त सचिव डा. आरके चड्डा, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली की पुस्तकालयाध्यक्ष डा. उषा मुंशी और  संजीव गोस्वामी प्रमुख हैं। यद्यपि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बहुत से प्रतिभागियों ने रूचि दिखाई थी, मगर कार्यक्रम की प्रासंगिकता को देखते हुए संस्थान ने देश भर से 50 सेवारत पुस्तकालय अध्यक्षों को चुना, जिनमें 30 प्रतिभागी हिमाचल प्रदेश से हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App