अणाईं गांव में बने सड़क

By: Aug 30th, 2017 12:02 am

(कांशी राम, थुलेल, भटियात )

भटियात क्षेत्र की ग्राम पंचायत थुलेल के वार्ड नंबर चार (अणाईं गांव) में सड़क निर्माण को आठ वर्ष पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृति मिल गई थी। इस गांव की कुल आबादी लगभग 250 के तकरीबन है। आज तक सड़क सुविधा नसीब न होने से हर दिन लोग लंबा सफर तय करने को मजबूर हैं, जबकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों, बूढ़ों, बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने में कठिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अणाईं गांव के लोग सड़क सुविधा न होने के कारण हर दिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन विभाग को इसका कोई एहसास नहीं है।  गांव के लोगों द्वारा सड़क निर्माण के बारे में जानकारी मांगे जाने पर विभाग द्वारा हर बार रटा-रटाया जवाब दे दिया जाता है कि जंगलात महकमे के कारण यह निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। विभाग की इस तरह की प्रतिक्रियाएं जनता के जख्मों पर नकम छिड़कने का काम कर रही हैं। विभाग से दरख्वास्त है कि लोगों की मुश्किलों को समझते हुए इस सड़क का जल्द से जल्द निर्माण करवाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App