जेई को धमकाने वाले पर हो कार्रवाई

By: Aug 1st, 2017 12:01 am

सोलन प्रकरण में कनिष्ठ अभियंता एसोसिएशन ने उठाई मांग

गगरेट  —  कोर्ट के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सोलन शहर में अतिक्रमण हटा रहे लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता के कार्य में एक स्थानीय नेता द्वारा व्यवधान डाला गया। साथ ही उसे जान से मारने की सरेआम धमकियां देने पर हिमाचल प्रदेश कनिष्ठ अभियंता एसोसिएशन बुरी तरह से बिफर गई है। एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से इस मामले का कड़ा संज्ञान लेकर उस नेता के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा कि अगर नेता पर कार्रवाई न हुई तो पूरे प्रदेश में कनिष्ठ अभियंता न्याय के लिए हड़ताल पर जाने को विवश होंगे और विकास कार्यों के अटकने की जिम्मेदारी भी प्रदेश सरकार पर होगी।  एसोसिएशन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह गीगनवाल, जिला ऊना के अध्यक्ष अरविंद शर्मा, उपाध्यक्ष कुशल डढवाल, वित्त सचिव दीपक भारद्वाज, प्रेस सचिव कपिल शर्मा ने कहा कि सोलन शहर में भी कनिष्ठ अभियंता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अवैध कब्जे हटाने में लगे थे। अगर स्थानीय नेता को इन कब्जों को हटाने से कोई आपत्ति थी तो वह इस बाबत प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर सकते थे, जो उस समय मौके पर ही मौजूद थे, लेकिन जिस प्रकार स्थानीय नेता ने कनिष्ठ अभियंता को जान से मारने की धमकियां दीं, वह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाकर भी कनिष्ठ अभियंता को न्याय दिलाने की मांग की जाएगी। अगर कनिष्ठ अभियंता को न्याय न मिला तो एसोसिएशन के पास सारे विकल्प खुले हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App