दशकों पुरानी तहसील में आज भी चल रही कलम

By: Aug 9th, 2017 12:10 am

newsऊना —  ऊना में दशकों पुराने तहसील भवन को नया ठिकाना नहीं मिल पाया है। लंबे समय से ऊना तहसील का कार्यालय जर्जर भवन में ही चल रहा है, लेकिन इस ओर कोई भी उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। अपनी बदहाली के आंसू बहा रहे इस भवन को सरकार की नजर-ए-इनायत की जरूरत है, लेकिन इस ओर न सरकार और न ही प्रशासन गंभीर है। हालांकि एक ही छत के नीचे सभी कार्यालयों की सुविधा जनता को मुहैया करवाने के लिए राजनीतिक दल कई बार घोषणा कर चुके हैं, लेकिन यह घोषणा अभी तक सिरे नहीं चढ़ पाई है। इसके चलते अभी तक कर्मचारियों को मजबूरी में जर्जर भवन में अपनी ड्यूटी निभानी पड़ रही है। जर्जर इस भवन में कभी भी हादसा हो सकता है, लेकिन इस गंभीर समस्या को लेकर न ही सरकार, न ही प्रशासन गंभीर है। ऊना के पुराने बस अड्डे के समीप तहसील कार्यालय स्थापित किया गया है। जब ऊना जिला पंजाब राज्य के अधीन हुआ करता था तो इसी तहसील कार्यालय से ही होशियापुर जिला की तहसील का कार्य पूरा किया जाता था। इसके बाद हिमाचल के अधीन जिला ऊना आने के बाद भी इसी भवन से ही तहसील कार्यालय का कार्य शुरू किया गया, लेकिन इस ओर अभी तक कोई भी उचित कदम नहीं उठाए जा सके हैं। करीब साढ़े चार दशक पूर्व यहां से ऊना तहसील ने कार्य करना शुरू किया था। वर्तमान में भी तहसील कार्यालय इसी भवन से ही चल रहा है। जर्जर हो चुके इस भवन में पानी का रिसाब होता है। बारिश का पानी कार्यालय में पहुंच जाता है। वहीं, कई जगह से भवन का प्लास्तर भी उखड़ चुका है।

उम्र पूरी कर चुका है तहसील भवन

एक तरह से तहसील कार्यालय जुगाड़ से चलाया जा रहा है, जबकि यह तहसील भवन तो अपनी मुनियाद भी पूरी कर चुका है। इसके बावजूद तहसील में कार्यरत कर्मचारी इस भवन में अपनी ड्यूटी देने को मजबूर हैं। कर्मचारियों को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस ओर कोई भी उचित कदम नहीं उठाए जा सके हैं। यदि यहां पर कोई हादसा हो जाता है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App