बेला में ठेके के खिलाफ खोला मोर्चा

By: Aug 28th, 2017 12:10 am

newsनादौन  —  नादौन के साथ सटी बेला पंचायत में शराब का ठेका खोलने को लेकर बवाल हो गया है। रविवार सुबह जैसे ही लोगों को इसकी भनक लगी तो काफी संख्या में आसपास के लोग दुकान के पास जमा हो गए। नादौन उपडाकघर से क्रिकेट स्टेडियम की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर शहीद रविंदर सिंह द्वार से कुछ ही दूरी पर खुलने वाले इस ठेके के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों अमरो देवी, सिमरो देवी, संतोष कुमारी, सुनीता, रीता, पारो देवी, शोभा देवी, सलोचना देवी, लक्ष्मी देवी, दीप सिंह, लंबलू कुमार, सुभाष कुमार, स्वरूप चंद, सरदारी लाल, सुशील राणा ने बताया कि शनिवार रात के समय सड़क किनारे बनी इस दुकान में अपना सामान चुपके से रख दिया, जिसका पता लोगों को सुबह उठकर चला। पता चलते ही विशेषकर महिलाओं ने इसके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। महिलाओं का कहना है कि जिस स्थल पर ठेका खोला जा रहा है उस स्थल पर घनी आबादी है। इसके चलते उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। लोगों ने बेला पंचायत को भी मौके पर बुलाकर विरोध जताया। बवाल बढ़ता देख नादौन पुलिस भी मौका पर पहुंच गई। अंत में लोगों ने निर्णय किया कि सोमवार को इस प्रकरण की लिखित शिकायत उपायुक्त हमीरपुर से की जाएगी। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग न मानी गई, तो वह धरना-प्रदर्शन आरंभ कर देंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App