बैंक हड़ताल से 75 करोड़ का कारोबार ठप

By: Aug 23rd, 2017 12:05 am

चंबा —  केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रीयकृत बैंकों की देशव्यापी हड़ताल के चलते चंबा जिला में करीब 75 करोड़ का लेन- देन प्रभावित हुआ हैं। मंगलवार को राष्ट्रीयकृत बैंक परिसरों में हड़ताल के चलते ताला लटकने के बीच एटीएम मशीनों के भी खाली हो जाने से लोगों  को खासकर बाहरी राज्यों से मणिमहेश यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बैंकों की देशव्यापी हड़ताल की जानकारी न होने से दूरस्थ क्षेत्रों से मंहगा किराया खर्च करके मुख्यालय पहुंचे लोगों को बेरंग वापिस लौटना पड़ा। हालांकि निजी बैंकों व को- आप्रेटिव बैंक ने इस हड़ताल से किनारा करते हुए सामान्य तौर पर ग्राहकों को सेवाएं दी। उधर, मंगलवार को राष्ट्रीयकृत बैंकों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों ने बैंकों के विलय व निजीकरण के विरोध में एसबीआई बैंक परिसर के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि बैंकों के विलय का फैसला तर्कसंगत नहीं है, जिससे भविष्य में काफी नुकसानदायक नतीजे सामने आएंगे। उन्होंने देश के पचास बडे़ डिफाल्टरों की सूची जारी करने के साथ- साथ आरबीआई को स्वतंत्र तौर से कार्य करने देने की मांग भी उठाई। मंगलवार को चंबा जिला में एसबीआई, पीएनबी, यूको, कैनरा व सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की तमाम शाखाओं में राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते कामकाज ठप रहा। इन बैंकों के कर्मचारियों ने सामूहिक तौर पर एकत्रित होकर केंद्र सरकार के फैसलों व नीतियों के खिलाफ हल्ला बोला। मंगलवार को इन बैंकों में कामकाज न होने से करोड़ों रुपए का लेनदेन नहीं हो पाया। और लोगों को मुश्किलें अलग से झेलनी पड़ी। एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन की हिमाचल इकाई के सहायक महासचिव नकीत भाटिया ने कहा कि मंगलवार का राष्ट्रव्यापी बंद चंबा जिला में पूरी तरह सफल रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App