मौत के जबड़े से खींचीं दो जिंदगियां

By: Aug 14th, 2017 12:07 am

newsऊना – ऊना में ट्रक यूनियन के पास खड्ड के तेज बहाव में फंसे प्रवासी बच्चे व व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उफनती खड्ड में फंसी दो जिंदगियों को बचाने में सफलता हासिल की। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची तब तक तो स्थानीय लोग दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल चुके थे। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब पांच वर्षीय बच्चा खड्ड में अपनी पानी की बोतल को लेने गया। बच्चे के पीछे-पीछे प्रवासी महेंद्र कुमार भी खड्ड में चला गया। इसी दौरान कुछ ही मिनटों में एक दम से खड्ड में बरसाती पानी आ गया। पानी के तेज बहाव में दोनों फंस गए और खड्ड के बीचोंबीच बने एक छोटे से टिल्ले को सहारा बनाकर खड़े रहे। उफनती खड्ड में पानी के तेज बहाव को देख कर ही भय पैदा हो रहा था। ऐसे में स्थानीय लोगों ने एकत्रित होकर रस्सी का प्रबंध किया। इनमें से एक व्यक्ति खुद को रस्सी बांधकर खड्ड में उतर गया और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लाया। जानकारी के अुनसार जब प्रवासी बच्चा खड्ड में गया था तो उस समय खड्ड पूरी तरह से सूखी थी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App