युवाओं ने की सड़क की मरम्मत

By: Aug 28th, 2017 12:10 am

newsनम्होल —  नयनादेवी युवक मंडल बाग-चम्यारा ने गांव की संपर्क सड़क की मरम्मत करके मिसाल पेश की है। बता दें कि बाग-चम्यारा संपर्क सड़क अभी तक कच्ची है, जिस कारण बरसात के मौसम में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़ जाते हैं। इस कारण वाहन चालकों व  राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। युवक मंडल के सदस्य चमन, धर्मपाल, पंकज, कुलदीप, मुकेश, वासू देव, अजय, सुमन, देवेंद्र, सुनील, राकेश मनोहर, रवि, सोनू, राजू, तिलक राज व पवन कुमार आदि ने बताया कि कई बार लोक निर्माण विभाग से बाग-चम्यारा संपर्क सड़क को पक्का करने की गुहार लगाई, लेकिन आज तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। उन्होंने बताया कि सड़क कच्ची होने का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जब कोई गांव में बीमार हो जाता है, तो मरीज को मुख्य सड़क तक पहुंचाने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसके अलावा सड़क के खस्ताहाल होने से स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को भी भारी कठिनाइयां झेलनी पड़ती हैं। नयनादेवी युवक मंडल के  सदस्यों ने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग से मांग की है कि शीघ्र अति शीघ्र बाग-चम्यारा संपर्क सड़क को पक्का किया जाए, ताकि ग्रामीण लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिल सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App