रायफल-पिस्टल से साधा निशाना

By: Aug 27th, 2017 12:05 am

नाहन – जुड्डा का जोहड़ नाहन फायरिंग रेंज में 15वीं जिला स्तरीय राइफल व पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया, जबकि शनिवार को प्रदेश कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कुंजना सिंह बतौर मुख्यातिथि पहुंची। यह प्रतियोगिता सिरमौर राइफल संघ द्वारा आयोजित की गई। जिला स्तरीय राइफल व पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में जिला के दूरदराज क्षेत्रों के कई धुरंधर निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जा रही है, जिसमें 50 मीटर प्वाइंट 2-2 प्रोन व 10 मीटर एयर राइफ ल व एयर पिस्टल में खिलाड़ी निशाना साध रहे हैं। तीन दिवसीय जिला स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रदेश राइफल संघ के राज्य उपाध्यक्ष राजेश परमार निशानेबाजों को बेहतरीन तरीके से निशाना साधना बता रहे हैं। 15वीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में 50 मीटर प्वाइंट 2-2 प्रोन राइफल शूटिंग में बच्चों के ग्रुप में याना चौहान व भरत गुप्ता 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में भी आगे चल रहे हैं। 50 मीटर प्रोन सीनियर वर्ग में नितिन चौहान व केदार सिंह दोनों दिन की प्रतियोगिता में आगे चल रहे हैं। इस प्रतियोगिता का समापन रविवार को होना है, जिसका समापन कार्यक्रम नाहन के सिटी हार्ट होटल में रविवार को पांच बजे शाम को होगा। मजे की बात तो यह है कि इस शूटिंग प्रतियोगिता में महिला वर्ग की प्रतियोगिता में 50 मीटर प्वाइंट 2-2 की निशानेबाजी में प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कुंजना सिंह का भी सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा। कुंजना सिंह को राइफल संघ में लाइफ टाइम मेंबर बनाया गया है। कुंजना सिंह ने बताया कि उन्हें बचपन से ही निशानेबाजी का शोक रहा है। प्रदेश राइफल संघ के राज्य उपाध्यक्ष राजेश परमार व जिला अध्यक्ष विभूति सिंह ने बताया कि क्वालिफाइंग स्कोर के आधार पर बच्चों का चयन किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App