समलाना-मतलाहड़ मार्ग की उखड़ी टायरिंग

By: Aug 14th, 2017 12:05 am

जवाली  – उपमंडल जवाली के अंतर्गत समलाना-नरगाला-मतलाहड़ संपर्क मार्ग की हालत काफी खस्ता है। उक्त मार्ग ग्राम पंचायत नरगाला, मतलाहड़ सहित नगर पंचायत के गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ता है, लेकिन इसकी सुध न लेने के कारण इसकी हालत बद से बदतर हो चुकी है। इस मार्ग पर बिछाई गई कोलतार उखड़ गई है तथा कोलतार के उखड़ने के कारण रोड़ी बाहर झांक रही है। कोलतार के उखड़ने के कारण जगह-जगह गहरे गड्ढे पड़ चुके हैं जिससे प्रतीत होता है कि मार्ग में गड्ढे नहीं अपितु गड्ढों में मार्ग है। इस मार्ग पर वाहन लेकर गुजरना तो दूर पैदल तक गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं है। गांववासियों ने कहा कि इस मार्ग के किनारे पानी की निकासी हेतु नालियों का भी कोई प्रावधान नहीं है, जिसके कारण बारिश का पानी सड़क पर बहता है और कोलतार को क्षति पहुंचाता है। गांववासियों ने कहा कि इस मार्ग की आजतक विभाग ने सुध नहीं ली है और विभाग द्वारा इस मार्ग की अनदेखी किए जाने के कारण ही मार्ग की हालत बद से बदतर होती जा रही है। गांववासियों ने कहा कि इसके अलावा मार्ग के किनारे लोगों ने बाड़ इत्यादि लगाकर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे मार्ग संकुचित होकर रह गया है। गांववासियों ने कहा कि बारिश होने पर तो इस मार्ग से दोपहिया वाहन लेकर तो दूर चौपहिया वाहन लेकर गुजरना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि बारिश का पानी सड़क पर ही नाले का रूप धारण करके बहता है।  गांववासियों ने कहा कि नीरज भारती की अनदेखी व लोक निर्माण विभाग की सुस्ती का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। गांववासियों ने मांग की है कि इस मार्ग की खस्ताहालत को अतिशीघ्र सुधारा जाए अन्यथा चुनावों का वहिष्कार किया जाएगा। इस बारे में लोक निर्माण विभाग जवाली के एसडीओ रविंद्र कंदौरिया ने कहा कि बरसात के मौसम में फिलहाल पैचवर्क नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में मार्ग को दुरुस्त करवाया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App