सीएससी कंपीटीशन 22 सितंबर से

By: Aug 30th, 2017 12:05 am

धर्मशाला – जिला कांगड़ा में शिक्षा विभाग ने चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2017 के आयोजन की तिथियां घोषित कर दी हैं। जिला के एसएसए/आरएमएस के 53 क्लस्टर प्रमुखों सहित सभी सरकारी व निजी स्कूलों के प्रिंसीपल व मुख्याध्यापकों को शिक्षा विभाग ने सूचित कर दिया है। चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस (सीएससी) 2017 का आयोजन उपमंडल, जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। इसके चलते उपमंडल स्तर पर सीएससी के आयोजन के लिए जिला में नौ स्कूल चिन्हित किए गए हैं। उपमंडल स्तर पर 22 सितंबर से चार अक्तूबर तक इसका आयोजन किया जाएगा। उपमंडल स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन जवाली, रानीताल, आलमपुर, सकड़ी, राजपुर, गरली, सुलियाली, मंदल व सुरानी स्कूलों में होगा। उपमंडल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयनित स्टूडेंट्स को जिला स्तर पर ढुगियारी स्कूल में 11 से 13 अक्तूबर तक आयोजित होने वाली सीएससी में भाग लेने का मौका मिलेगा। जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी  शूलिनी यूनिवर्सिटी सोलन  में 28 से 31 अक्तूबर तक होने वाली प्रदेश स्तरीय सीएससी में भाग लेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का स्थान तय नहीं हुआ है, लेकिन इसका आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक किया जाना प्रस्तावित है। शिक्षा विभाग ने साइंस के सभी टीजीटी व लेक्चरर से सीएससी में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिन स्कूलों को इस आयोजन के लिए चुना गया है, उनके मुखियाओं को भी आयोजन के लिए सभी आवश्यक बंदोबस्त समय रहते करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उधर, उच्च शिक्षा उपनिदेशक  कांगड़ा केके गुप्ता ने बताया कि विभाग ने चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2017 प्रतियोगिता की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। प्रतियोगिता  का आयोजन उपमंडल, जिला व प्रदेश स्तर पर किया जाएगा, जिसके लिए स्कूलों का निर्धारण कर लिया गया है। स्कूलों को इसके लिए उचित इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App