हरियाणा में पटरी पर जिंदगी

By: Aug 31st, 2017 12:02 am

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को दोषी करार देने के बाद अस्त-व्यस्त था जीवन

चंडीगढ़— हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी बलात्कार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पंजाब तथा हरियाणा में बिगड़ी स्थिति अब सामान्य होने लगी है। हरियाणा में बुधवार से इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं। पंजाब में तो मंगलवार को ही इंटरनेट सेवा बहाल हो गई थी तथा कर्फ्यू पूरी तरह हटा दिया गया है। कालेज-स्कूल तथा अन्य शिक्षण संस्थान भी खुल गए हैं। हरियाणा में पिछले छह दिनों के बाद बुधवार से जनजीवन पूरी तरह सामान्य हो गया तथा जिंदगी पटरी पर दौड़ने लगी है। सुरक्षा व्यवस्था में ढील नहीं दी गई है तथा उपद्रवियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। अब तक बड़ी संख्या में उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा पूछताछ का सिलसिला जारी है। डेरे पर तथा उसके खास लोगों पर भी पैनी नजर बनी हुई है और डेरों की तलाशी ली जा रही है। पंजाब के संवेदनशील एवं डेरा प्रेमी बहुल मालवा क्षेत्र के सभी जिलों से  कर्फ्यू मंगलवार को पूरी तरह से हटा लिया गया तथा इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। बसें तथा ट्रेनें सामान्य रूप से चलनी शुरू हो गई हैं तथा कुछ ट्रेनें गुरुवार से पूरी तरह बहाल कर दी जाएंगी। पंजाब तथा हरियाणा और चंडीगढ़ में डेरा समर्थकों की ओर की गई हिंसा के दौरान हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उच्च न्यायालय ने हिंसा की जांच के लिए  एसआईटी के गठन के आदेश सरकार को दिए हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि स्थिति सामान्य होने के बावजूद सतर्कता बरती जाए। पंजाब एवं हरियाणा सरकारें अपने -अपने राज्यों में हिंसा के दौरान हुए नुकसान की जांच कर जल्द सूची दे देंगी। गौरतलब है कि 25 अगस्त को हरियाणा में पंचकूला स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत ने 15 साल पुराने साध्वी बलात्कार मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराया था और रोहतक जेल परिसर में 28 अगस्त को स्थापित की गई। इसी अदालत ने उसे 20 वर्ष का कारावास और 30 लाख 20 हजार रुपए जुर्माना सुनाया था। 25 अगस्त को रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा समर्थकों ने बड़े पैमाने पर हिंसक वारदातों को अंजाम दिया था, जिससे बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए थे। इस दौरान संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App