15 अगस्त से धीमा पड़ेगा मानसून

By: Aug 13th, 2017 12:01 am

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, आज प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार

 शिमला — हिमाचल प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर रविवार को भी भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के तहत समूचे राज्य में 18 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। मगर विभाग द्वारा 15 अगस्त से  प्रदेश में मानसून के धीमे पड़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। मौसम विभाग ने 15 से 18 अगस्त तक राज्य के कुछ ही स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। शनिवार को प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर सुबह के समय हल्की बारिश हुई, लेकिन बादलों के छटने से दोपहर बाद चटक धूप खिली। इससे अधिकतम तापमान में उछाल आया है। बीते 24 घंटों के दौरान पालमपुर में 36.0, बंगाणा, अंब में 35.0, धर्मशाला में 32.0, बैजनाथ में 28.0, नादौन में 27.0, गुलेर में 23.0, सुंदरनगर में 18.0, सोलन में 15.0, सुजानपुर टीहरा में 14.0, कसौली, जुब्बलहट्टी में 13.0, जोगिंद्रनगर, कंडाघाट में 12.0, नगरोटा सूरियां में 11, बैजनाथ, मंडी में 10 , पंडोह व धर्मपुर में आठ मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। शनिवार को दिन के समय मौसम शुष्क बना रहने से शिमला, सुंदरनगर, भुंतर, ऊना व कांगड़ा के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी आई है। शिमला के अधिकतम तापमान में दो डिग्री, कांगड़ा, सुंदरनगर व भुंतर में एक डिग्री तक पारा चढ़ा है, जबकि कल्पा धर्मशाला व नाहन के तापमान में गिरावट आई है। राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 24.5, सुंदरनगर में 32.1, भुंतर में 33.0, कल्पा में 23.6, धर्मशाला में 26.8, ऊना में 34.8, नाहन में 27.4, सोलन में 28.8 और कांगड़ा में 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App