कोटखाई प्रकरण में मुझे फंसाया जा रहा

By: Sep 4th, 2017 12:01 am

हमीरपुर – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि उन्हें कोटखाई प्रकरण में जबरदस्ती फंसाया जा रहा है। जो लोग झूठ आरोप लगा रहे हैं, उनके खिलाफ मानहानि का दावा ठोंकूंगा। झूठे आरोप लगाने वालों में दम है तो सिद्ध करके दिखाएं। देवभूमि में हुआ बिटिया प्रकरण काफी संगीन है। इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई होकर रहेगी। मामले की जांच के लिए उन्होंने स्वयं प्रधानमंत्री से केस सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया था। यह बात उन्होंने पटलांदर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। सीबीआई मामले की गहनता से जांच कर रही है, सच्चाई जल्द सबके सामने होगी।  उन्होंने कहा कि विधानसभा भंग करने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता। सीएम ने साफ  तौर पर कहा है कि विधानसभा चुनावों के दौरान उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा जो जीत की क्षमता रखते हैं। टिकट के लिए किसी भी तरह का भाई-भतीजावाद नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार कांग्रेस पार्टी के पुतले जला रही है, इससे पार्टी के गृह कष्ट दूर हो रहे हैं। पुतला फूंकने की जो रिवायत भाजपा और सीपीआईएम ने चला रखी है, वह अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के दम पर एक बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार काबिज होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक या दो दिन में आईटीआई भवन का शुभारंभ प्रदेश की राजधानी शिमला से ऑनलाइन किया जाएगा।

बंद होगी संविधान तोड़ने की प्रथा

सीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी के बीच जो संविधान को तोड़ने की प्रथा कुछ समय से चली आ रही है, उसे पूरी तरह बंद किया जाएगा। बंद कमरों में बैठकर रातोंरात अध्यक्ष बनकर जो बैठे हैं और उनके द्वारा जिन जिन की नियुक्तियां की गई हैं, उन सबको इस चुनाव प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App