नाग मंढौर मंदिर में भक्तों का तांता

By: Sep 6th, 2017 12:05 am

चुवाड़ी —  अराध्य देव नाग मंढौर महाराज मंदिर परिसर में आयोजित जातर मेले के आठवें दिन माथा टेकने के लिए 69 पंचायतों से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। उपमंडल के दूरस्थ क्षेत्रों से ढोल- नगाड़ों की धुनों के बीच मंदिर परिसर पहुंचे श्रद्धालुओं ने नाग महाराज के दरबार में माथा टेककर सुख समृद्धि की कामना की। नाग मंदिर में जातर मेले के चलते मंगलवार को पूरा भटियात उपमंडल भक्ति रस में डूबा दिखा। उधर, मंगलवार को हिमालयन पब्लिक स्कूल की ओर से मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जातर मेले के अंतिम रोज श्रद्धालुओं की आवाजाही आरंभ हो गई थी, जोकि देर शाम तक जारी रही। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा- अर्चना करके सुख- समृद्धि व अच्छी फसल की मन्नत मांगने के बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के साथ खरीददारी का लुत्फ  उठाया। मंगलवार देर शाम नाग विंतरू महाराज ने अपने बड़े भाई नाग मंढौर महाराज से विदाई लेकर परैड पर्वत की ओर प्रस्थान किया। इस मौके पर नाग देवताओं के गूरों ने इलाके में खुशहाली की भविष्यवाणी कर श्रद्धालुओं को आर्शीवाद दिया।  इसके बाद नाग मंढौर महाराज के गुर भी साजो- समान संग त्रिमथ गांव स्थित नाग मंदिर को लौट आए। इसके साथ ही विधिवत तरीके से आठ दिवसीय नाग मंढौर जातर मेले का विधिवत तरीके से समापन हो गया। उधर, कुडनू पंचायत के उपप्रधान शेर सिंह सहित मंदिर कमेटी सदस्य हंसराज शर्मा ने मेले के सफल आयोजन में सहयोग के लिए एसडीएम भटियात अश्वनी कुमार सूद समेत लोनिवि व आईपीएच विभाग का आभार प्रकट किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App