बाबा पर और कसा शिकंजा

By: Sep 28th, 2017 12:02 am

हाई कोर्ट का आदेश, राम रहीम की तमाम संपत्ति की जांच करे आईटी-ईडी

चंडीगढ़ —  पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने बुधवार को रेप के आरोप में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम पर शिकंजा और कस दिया। रेप केस में सजा काट रहे राम रहीम की प्रॉपर्टी की रिपोर्ट हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट में बुधवार को पेश की। हाई कोर्ट ने आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कहा कि वे राम रहीम की तमाम संपत्ति की जांच करे। हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि इस बात की जांच की जाए कि राम रहीम द्वारा अस्पताल, स्कूल और अन्य इमारतें किसकी इजाजत से बनाई गई हैं? हाई कोर्ट ने कहा कि पंचकूला हिंसा में जो 18 एफआईआर दर्ज की गई हैं, उनकी जांच एसआईटी से कराई जानी चाहिए। पंजाब और हरियाणा सरकार मुआवजा देने के लिए एक ट्रिब्यूनल का गठन करें। हरियाणा में फैली राम रहीम की प्रॉपर्टी की कीमत करीब 1600 करोड़ रुपए है। सूबे में 16 जिलों में डेरे की प्रॉपर्टी है, जिसमें सिरसा में 1453 करोड़ की प्रॉपर्टी है। सरकारी वकील सत्यपाल जैन ने बताया कि हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई को लेकर पंजाब और हरियाणा सरकार को ट्रिब्यूनल बनाने का आदेश दिया गया है। यह ट्रिब्यूनल तय करेगा कि कितना नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई डेरा सच्चा सौदा से की जाएगी या नहीं। सिरसा में हुए डेरा के निर्माण कार्य पर भी हरियाणा सरकार को रिपोर्ट देनी है। खट्टर सरकार ने हरियाणा से बाहर कई राज्यों में डेरा की संपत्तियों को इसमें शामिल नहीं किया है। बता दें कि हरियाणा के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और कई राज्यों में भी डेरा की संपत्तियां हैं। हरियाणा के जिलों में डेरा की सपंत्ति हरियाणा के जिलों में डेरा की सपंत्ति डेरा की संपत्ति हरियाणा के करीब-करीब सभी जिलों में है। सिरसा में सबसे ज्यादा 1453 करोड़ की सपंत्ति है। इसके बाद अंबाला में 32.20 करोड़, झज्जर में 29.11 करोड़, फतेहाबाद में 20.70 करोड़, जींद में 19.33 करोड़, सोनीपत में 17.65 करोड़, कैथल में 11.16 करोड़, कुरुक्षेत्र में 7.42 करोड़, हिसार में 7.03 करोड़, करनाल में छह करोड़, भिवानी में 3.87 करोड़, यमुनानगर में 3.14 करोड़, पानीपत में 2.82 करोड़, फरीदाबाद में 1.56 करोड़, रोहतक में 47 लाख और रिवाड़ी में 37 लाख की सपंत्ति है।

डेरा के 21 औद्योगिक कनेक्शन काटे

सिरसा — दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बिजली के बिलों का भुगतान नहीं करने पर डेरा सच्चा सौदा के 21 औद्योगिक कनेक्शन काट दिए है। डेरा के इन कनेक्शनों पर बिजली निगम का 28 लाख 75 हजार रुपए बकाया है। सबसे अधिक 13 लाख 74 हजार रुपए का बकाया बिल डेरा सच्चा सौदा में चेयरमैन के नाम से चल रहे कनेक्शन पर है। हालांकि डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन की ओर से शाह सतनाम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का एक लाख 76 हजार 274 रुपए के बिल का भुगतान कर दिया गया, जिसके बाद से अस्पताल का कनेक्शन अभी जारी है। उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त को सीबीआई की विशेष अदालत ने साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद पिछले करीब एक माह में डेरा की गाड़ी पटरी से उतर गई है। यहां अब चंद सेवादार ही बचे हैं और तमाम कारखानें, दुकानें, होटल, रेस्तरां सब बंद पड़े हैं। यहां के रिहायशी इलाके से भी अधिकांश लोग जा चुके हैं। ऐसे में यहां चल रहे घरेलू एवं औद्योगिक कनेक्शनों के बिल नहीं भरे जा रहे हैं। ऐसे में बिजली निगम ने प्राथमिक चरण में औद्योगिक कनेक्शनों को काटने की कवायद शुरू कर दी है। अब तक 21 बड़े कारखानों के कनेक्शन काटे जा चुके है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App