बीआईएस का ठोस कचरा प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम

By: Sep 29th, 2017 12:06 am

NEWSनई दिल्ली — भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान, नोएड़ा में घरेलू ठोस कचरा प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम 15 सितंबर, 2017 से दो अक्तूबर, 2017 के बीच मनाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत आयोजित किया गया। इस दौरान उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सावर्जनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने प्रभावी कचरा प्रबंधन पद्धति में शामिल करने के लिए नागरिकों एवं सरकारी एजेंसियों की सहमति की जरूरत पर बल दिया। बीआईएस महानिदेशक सुरीना राजन ने घरेलू ठोस कचरा प्रबंधन के भारतीय मानकों के निर्धारण के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन में बीआईएस के योगदान पर प्रकाश डाला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App