भवनों के नक्शों को स्वीकृति प्रदान

By: Sep 19th, 2017 12:05 am

परवाणू – नगर परिषद परवाणू की मासिक बैठक सोमवार को नप अध्यक्ष परवाणू ठाकुर दास शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सोमवार की बैठक में नप के सभी उपस्थित पार्षदों ने एक स्वर में परवाणू के सेक्टर पांच में पिछले 30 वर्षों से परवाणू में चला आ रहा दशहरा उत्सव मेला को स्थानीय स्तर का मेला घोषित किया जाने  के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने के बारे में पारित किया। इसके साथ इस बार दशहरा मेला में इस बार रावण के पुतले बनाने और पटाखों का खर्च नप परवाणू द्वारा वहन करने का प्रस्ताव भी पास हुआ और दशहरा ग्राउंड की साफ -सफाई और पेंट्स करवाने बारे में भी नप ने प्रस्ताव पारित किया। बैठक में आईएचएसडीपी प्रोग्राम के तहत परवाणू के सेक्टर पांच में बने 192 फ्लैटों में से 23 बेघरों को मुख्यमंत्री के द्वारा 20 सितंबर बुधवार को फ्लैट वितरण कार्यक्रम में सौंपने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा अन्य बचे फ्लैटों को देने में नप परवाणू के क्षेत्र में आने वाले विकलांगों, विधवाओं और गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को प्रथमिकता के आधार पर आबंटन करने बारे भी चर्चा हुई। सोमवार की बैठक में नप परवाणू के आय व्यय बारे चर्चा हुई। इसके अलावा परवाणू नप में तीन भवनों के नक्शों को अपनी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में नप परवाणू में कार्यरत कर्मचारियों की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को अंकुम्पा आधार पर उनके बच्चों को नौकरी देने प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में एसपी सोलन का एक पात्र नप परवाणू को प्राप्त हुआ है, जिसमें प्रदेश से बाहर के लोगों द्वारा हिमाचल में किराए के मकान लेकर रह रहे हैं, अब उनके चरित्र का सत्यापन करने बारे में नप इस बारे लोगों में जन-जागरूकता फैलाए। इसके लिए नप पंफ्लेट बांटकर व मीडिया के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने के बारे में भी चर्चा हुई। नप परवाणू ने 77000 रुपए की कबाड़ के माध्यम से नीलामी करने की पुष्टि की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App