मांगें न मानी तो नहीं देंगे वोट

By: Sep 12th, 2017 12:05 am

आदर्श समिति चकलू की बैठक में चर्चा कर लिया फैसला

चंबा – आदर्श विकास समिति चकलू की मासिक बैठक का आयोजन शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कर्म चंद मांडला ने की। बैठक में इलाके की जनहित से जुड़ी समस्याओं व मांगों पर चर्चा की गई। बैठक में मांगों व समस्याओं के प्रति प्रशासन की ओर से गंभीरता न दिखाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई।  बैठक में आम सहमति से फैसला लिया गया कि अगर जल्द मांगों व समस्याओं का हल न किया गया तो वे संघर्ष की राह अपनाते हुए सड़कों पर उतर जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इसके साथ ही लोगों ने जल्द समस्याओं का हल न होने पर आगामी विस चुनावों के बहिष्कार का कड़ा फैसला लेने की बात भी कह ड़ाली है। बैठक में वक्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के पास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चकलू के भवन निर्माण की राशि जमा होने के बावजूद काम और संपर्क मार्गो की हालत न सुधार होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई। इलाके में गत एक सप्ताह से गहराए पेयजल संकट के हल हेतु कोई प्रयास न होने पर विभागीय कार्यप्रणाली पर रोष जताया गया।  बैठक में पिछले 15 अगस्त से परिवहन निगम की बस सेवा बंद होने से भी लोगों को पेश आ रही मुश्किल का हल मांगा गया। वक्ताओं ने कहा कि परिवहन निगम की बस बंद होने से चंडी, चकलू, रुपणी, राजनगर और कियानी पंचायत के लोगों व स्कूली व कालेज छात्रों को मजबूरन महंगे किराये पर निजी वाहनों में सफर करना पड़ रहा है। बैठक में समिति के प्रेस सचिव अजय जरयाल समेत पदाधिकारियों के अलावा काफी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App